गणित शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
दूसरे बैच में तीन विकास खण्ड के 90 शिक्षक हुए प्रशिक्षित
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के गणित शिक्षकों का रिमिडियल शिक्षण हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण का दूसरा बैच प्रमाणपत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के तीन विकासखण्ड नगर क्षेत्र, कप्तानगंज और कुदरहा से कुल 90 शिक्षक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इसके पहले प्रशिक्षण के पहले दिन कक्षा 6 और दूसरे दिन कक्षा 7 के रिमिडियल शिक्षण के अन्तर्गत सन्दर्भदाताओं ने संख्या पूर्व अवधारणा, संख्या निर्माण, जोड़-घटाना, गुणा-भाग,भिन्न, पूर्णाक, ज्यामिति और क्षेत्रमिति तथा संख्या पहचान, संख्या पद्धति और बीजगणित आदि के व्यवहारिक उपयोग के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के तीसरे और अन्तिम दिन कक्षा 8 के रिमिडियल शिक्षण के अन्तर्गत उपचारात्मक कार्यपुस्तिका श्मेरी प्यारी गणितश् के बारे में डायट प्राचार्य जितेन्द्र कुमार गौड़ ने अपना अनुभव साझा किया।
प्रशिक्षण प्रभारी व प्रवक्ता अलीउद्दीन ने बच्चों के सम और विषम संख्या के पहचान और समझ पर विस्तार से अपनी बात रखी। प्रशिक्षण में डायट प्रवक्ता मो0 इमरान खान, शशिदर्शन त्रिपाठी के साथ-साथ रिमिडियल प्रशिक्षण के सन्दर्भदाता बालमुकुन्द, अजीत सिंह, चंदन श्रीवास्तव और अमरेंद्र चौधरी ने सहयोग किया।