सी0बी0एस0ई0 बोर्ड परीक्षा में देवांश शुक्ल ने 98.0 प्रतिशत अंकों के साथ किया विद्यालय टॉप
10वीं बोर्ड परीक्षा में विद्या मन्दिर के नेहा व अक्षांश ने किया टॉप
कबीर बस्ती न्यूज।
बस्ती। सी0बी0एस0ई0 के 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम आज घोषित हुए, जिसमें सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग देवांश शुक्ल ने सर्वाधिक 98.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह ने बताया कि इस वर्ष 12 वीं की सी0बी0एस0ई0 परीक्षा में 468 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 21 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। रमित पाण्डेय 95.2 प्रतिशत, प्रियांशी श्रीवास्तव 94.60 प्रतिशत, साक्षी 94.40 प्रतिशत, राहुल यादव 94.20 प्रतिशत, आनन्द त्रिपाठी 94.0 प्रतिशत, रौनक पाण्डेय 93.60 प्रतिशत, अमर सिंह 93.40 प्रतिशत, अंकुश चौधरी 93.4 प्रतिशत, सत्यम वर्मा 93.20 प्रतिशत, यशवर्धन पाण्डेय और सौम्या मिश्रा 93.00 प्रतिशत, कशिश वर्मा 92.80 प्रतिशत, वंश वर्मा 92.6 प्रतिशत, आशुतोष और प्रज्ञान मिश्र 92.40 प्रतिशत, हिमांशु वर्मा 92 प्रतिशत, शिवांग मिश्र 91.4 प्रतिशत, अभिनव शर्मा 90.6 प्रतिशत, आयुष्मान पाण्डेय 90.40 और पुष्पिका पटेल ने 90.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 143 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है।
इसी प्रकार सी0बी0एस0ई0 के 10वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम में नेहा ने 96.80 प्रतिशत अंक तथा अक्षांश उपाध्याय ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है।
ज्ञात हो कि इस वर्ष 10 वीं की सी0बी0एस0ई0 परीक्षा में 507 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 54 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 246 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। जिसमें विकास चौधरी ने 96.4 प्रतिशत, अभय पटेल और सिमरन सिंह 95.6, निखिल शुक्ला और शाश्वत पाण्डेय 95.4, श्रियम यादव 95.2, अनन्य जायसवाल और अंशिका मिश्रा 94.8, सौभाग्य तिवारी 94.4, आदित्य कुमार पाण्डेय और पुष्कर त्रिपाठी 94.2 तथा सौम्या दूबे 94 प्रतिशत अंक हासिल किये।
छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल गाडिया, उपाध्यक्ष अभय पाल, प्रबन्धक डॉ0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्त, समिति के अन्य सदस्य, एवमं विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह सहित सभी आचार्यों ने छात्रों को बधाई दी है, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।