Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
मां के पास सो रही बच्ची को उठा कर ले गया था दरिंदा,आरोपित गिरफ्तार बिना पंजीकरण हास्पिटल और अल्ट्रासाउंड सेन्टर का संचालन, सीएमओ के कार्यशैली पर उठा सवाल अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह

जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती । सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने  पार्टी जिलाध्यक्ष उदयभान चौधरी के संयोजन में पार्टी के  पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह की 84 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धाभाव से याद किया। उन्होंने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने जीवन भर किसानों की बेहतरी के लिए संघर्ष किया। चौधरी चरण सिंह फील्ड हास्टल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्व. चौधरी अजित सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि चौधरी अजित सिंह साफ सुथरी छवि के नेता थे। उन्होंने हमेशा  किसानों की बेहतरी के लिए कार्य किया। उन्होंने शुगर मिलों के बीच की दूरी 25 किलोमीटर से घटाकर 15 किलोमीटर करने का काम किया था। उन्होंने किसान हितैषी जो कार्य किए हैं और जो सुझाव दिए हैं उन पर कई पुस्तकें लिखी गई हैं। इन पुस्तकों को कई विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाता है। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
रालोद के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चौधरी और मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र   चौधरी ने कहा कि अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के अधूरे सपनों को चौधरी अजित सिंह ने आगे बढाया और अब उनके पुत्र जयन्त    चौधरी किसान हितों के लिये संघर्ष कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री के रूप में      चौधरी अजित सिंह ने किसान हितों के लिये अनेक कार्य किये। वे सदैव याद किये जायेंगे। जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव कुमार गौतम, श्रीराम मौर्य, चन्द्रिका प्रसाद, इन्द्र बहादुर यादव, गोरखनाथ चौधरी, शम्भू गोपाल चौधरी, राकेश चौधरी, प्रदीप चौधरी के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।