Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज

  • मरे हुए वैध के रजिस्ट्रेशन पर 30 सालों से करता आ रहा है प्रेक्टिस, मरीजों को बेवकूफ बना कर ऐंठता है धन
    – बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर व महराजगंज मे संचालित करता है क्लीनिक
    – कथित वैध के खिलाफ होगी कडी कार्यवाही बख्शे नही जायेगे झोलाछाप-सीएमओ

    कबीर बस्ती न्यूज

    बस्ती। जिले मे फर्जी टाइप के वैद्व लोगों की भरमार है। न कोई डिग्री न कोई रजिस्ट्रेशन पर इनकी जिले मे दर्जनों की संख्या मे क्लीनिक तीव्र गति से चल रहा है। हर महीने विभाग को बंधी बधाई मोटी रकम पहुंचा दी जाती है यह है जिले के स्वस्थ्य स्वास्थ्य सेवाओं का हाल। ऐसा ही एक वैध हैं आर0 डी0 चौधरी जिसने जिले के सारे झोलाछापों को पीछे छोड रखा है यह ऐसे प्रेक्टिस करते हैं जैसे जिले के बहुत बडे स्तर के एमडी डिग्री धारक हों और इनकी जिले ही नही बस्ती मण्डल मे दर्जनों क्लीनिक अत्यन्त सुसज्जित व कैमरे से लैश है बेखौफ संचालित हैं।
    हैरत की बात तो यह है कि किसी मरे हुए वैध के रजिस्ट्रेशन पर बिना किसी डिग्री के आर0 डी0 चौधरी नाक कान और गला रोग का दावे के साथ इलाज करते प्रायः देखे जाते है। कथित वैध आर0 डी0 चौधरी दो दर्जन से अधिक अप्रशिक्षित लोगों को भी अपने गैर मौजूदगी मे मरीजों के इलाज व दवा वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों मे लगा रखा है। इनके गलत इलाज से अनेकों मरीजों के जीवन मे बडा ग्रहण लग चुका है और विभाग बेखर है। कथित वैध आर0 डी0 चौधरी का दावा है कि सीएमओ क्या डीएम भी उनके खिलाफ कार्यवाही नही कर सकता। अब इसके पीछे की ठोस वजह क्या है या तो विभाग जाने या भगवान। कथित वैध आर0 डी0 चौधरी का प्रेक्टिस करीब 30 सालों से संचालित होना बताया जाता है। बडा सवाल यह है कि इस मुन्नाभाई की कागुजारी अभी तक प्रशासन के संज्ञान मे क्यों नही आया। यह कथित वैध लैपटाप मरीजों के कान मे लगाकर जांच करते हुए देखा जाता है। जिसका मरीजों के उपर ऐसा प्रभाव पडता है कि वैध जी बहुत विद्वान हैं। यही कारण है कि इस फर्जी वैध के क्लीनिक पर मरीजों की लम्बी लाइन लगी रहती है और कथित वैध आर0 डी0 चौधरी मरीजों को तरह तरह से बेवकूफ बना कर बडे पैमाने पर अवैध धन उगाही करने मे सफल रहता है।
    इस सम्बन्ध मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव निगम से पूछा गया तो उन्होेने कहा कि ऐसे झालाछापों के विरूद्व कडी कार्यवाही के लिए एसीएमओ को निर्देश दिए गये हैं। उन्होने कहा कि मरीजों के साथ धोखाधडी करने वालों को कत्तई बख्शा नही जायेगा।