Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतों के निस्तारण के लिए दिए निर्देश

बस्ती – संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें कुल 119 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 18 का मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्य रूप से राजस्व की 67, पुलिस की 27, विकास विभाग की 12, एवं अन्य विभागों की 13 शिकायतें प्राप्त हुई। अवशेष शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इनका समय से निस्तारण करते हुए पोर्टल पर आख्या अपलोड करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी तथा उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा ने भी लोगों की शिकायतों को सुना एवं उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक तहसील दिवस समापन के अवसर पर एक समन्वय समिति की बैठक हुआ करेगी, जिसमें विभागीय अधिकारी अन्य विभागों में लंबित अपने मामलों को निस्तारण हेतु रख सकेंगे। इस बैठक का उद्देश्य विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर आपसी समस्याओं को समाप्त करते हुए विकास योजनाओं को गति प्रदान करना है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शुभनारायण ने मुंडेरवा लालगंज सड़क के किनारे बिजली के पोल हटाने, मुंडेरवा में निर्माणाधीन आईटीआई परिसर में दो बिजली के खंभे हटाने का प्रकरण रखा, जिसके संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि शीघ्र ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर भी अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य कराना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर तत्काल उनके संज्ञान में भी लाएं।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया है कि ढीले तारों को ठीक कराना सुनिश्चित करें। इस समय आंधी पानी का समय है और तारों के ढीले होने से आग लगने की संभावना बनी रहती है। जान माल की हानि से बचाने के लिए ढीले तारों को दुरुस्त करें। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर बूथों तक पहुंचने वाले रूट का चार्ट 24 घंटे के भीतर पंचास्थानी चुनावालय में जमा कराएं।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से जल जीवन मिशन के अंतर्गत चयनित 400 गांव तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से गो आश्रय स्थलों के लिए भूमि की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि जैसे-जैसे गांव में भूमि की उपलब्धता होती जाए इसकी सूचना संबंधित एसडीएम को भी उपलब्ध कराते रहें।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों कर्मचारियों का कोविड-19 का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। वर्तमान समय में पुनः कोविड-19 के केसेस बढ़ रहे हैं तथा महाराष्ट्र दिल्ली, केरल और दूर से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों का स्टेशन पर कोविड-19 की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 अभी समाप्त नहीं हुआ है और पर्याप्त सतर्कता एवं सुरक्षा बरतते हुए हमें अपने शासकीय कार्यों को संपादित करना है। विशेष रूप से उन्होंने जनता से सीधे जुड़े हुए विभागों राजस्व, पुलिस, विकास एवं अन्य विभागों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर लगाएं तथा दो गज दूरी का पालन करें।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में बचे हुए 10 दिनों में समस्त विकास कार्य का लक्ष्य पूर्ण किया जाए। तहसील दिवस में डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि डॉ0 संजय त्रिपाठी, डीसी मनरेगा इंद्रपाल सिंह, रमन मिश्र, राकेश कुमार, राम नगीना यादव, डॉ0 राजेश कुमार, रंजीत कुमार निराला, सावित्री देवी, प्रियंका त्रिपाठी, आलोक प्रसाद, सभी खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। तहसील दिवस का संचालन तहसीलदार पवन जायसवाल ने किया।