Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

लूट की कार व दो अवैध असलहो के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती – पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश कुमार मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 विनोद कुमार यादव की संयुक्त टीम द्वारा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या पर पंजीकृत मु0अ0सं0 92/2021 धारा-392, 323, 504 IPC से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को लूट की कार व दो अवैध असलहों के साथ दिनांक 20.03.2021 समय करीब 21.00 बजे बेरता नहर पुलिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना परसरामपुर जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 116/2021 धारा 411, 413, 420, 467, 468, 471 IPC व मु0अ0सं0 117/2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट तथा मु0अ0सं0 118/2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण अभिषेक सिंह पुत्र जय सिंह निवासी दुबौली दूबे थाना छावनी जिला बस्ती, जसवन्त पुत्र लवकुश सिंह सा0 नौकापार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती और अनिकेत उर्फ सोनू तिवारी पुत्र नन्दकिशोर तिवारी निवासी सीकीडीह थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या है | जिनके पास से एक अदद स्वीफ्ट डिजायर कार (लूट की, फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई), एक अदद कट्टा 12 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर (अभिषेक सिंह पुत्र जय सिंह के कब्जे से) और एक अदद कट्टा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर (अनिकेत उर्फ मोनू के कब्जे से) बरामद किया गया ।
अभियुक्त अनिकेत तिवारी का अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 472/2020 धारा 394/411/467,468,471 IPC थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या, मु0अ0सं0 473/2020 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या, मु0अ0सं0 92/2021 धारा 392,323,504 IPC थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या, मु0अ0सं0 116/2021 धारा-411, 413, 120, 467, 468, 471 IPC थाना परसरामपुर जनपद बस्ती और मु0अ0सं0 118/2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना परसरामपुर जनपद बस्ती है ।
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग यह कार दिल्ली के आनन्द विहार से ओला कम्पनी का बुक कराये थे तथा आनन्द विहार से कार चालक हम लोगो को दिनांक 07.03.2021 को लेकर फैजाबाद के लिये चला जिसमें हम तीनों लोग मौजूद थे एवं रात्रि करीब तीन-साढ़े तीन बजे के बीच मिल्कीपुर ईंटगाँव पहुँचने पर सुनसान स्थान देखकर कार को हम तीनों ने रुकवा लिया तथा अपने पास मौजूद असलहों से धमकाकर कार चालक को गाड़ी से उतार दिए व उसको मारपीट कर उसके पास से दोनो मोबाइल छीनकर कार चालक को भगा दिए व गाड़ी लेकर हम लोग भाग गये और रास्ते में कार चालक की दोनो मोबाइल रास्ते में फेक दिये व आगे जाकर गाड़ी के आगे व पीछे के नम्बर प्लेट तथा गाड़ी पर लगे ओला कम्पनी का स्टीकर उखाड़कर फेक दिए तथा दूसरे दिन पेन्ट से पीछे फर्जी नम्बर प्लेट गाड़ी नम्बर DL-1-ZD-3697 डाल दिया। दिनांक 20.03.2021 को एक आदमी से गाड़ी को बेचवाने की बात करने के बाद छपिया जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश कुमार मिश्रा जनपद बस्ती, प्रभारी स्वाट उ0नि0 श्विनोद कुमार यादव जनपद बस्ती ,व0उ0नि0 कन्हैया पाण्डेय थाना परसरामपुर जनपद बस्ती, उ0नि0 मनीष कुमार जायसवाल थाना परसरामपुर जनपद बस्ती, हे0का0 मनोज राय, हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 देवेन्द्र निषाद, का0 अभिषेक तिवारी,का0 रमेश गुप्ता स्वाट टीम जनपद बस्ती,का0 अंकित राय और का0 रंजीत राजभर, थाना परसरामपुर जनपद बस्ती रहे ।