Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

शौचालय और आवास आवंटन में किया गया बड़ा घोटाला

जिला संवाददाता श्रीकांत पांडेय

दो दर्जन से अधिक शौचालय अपूर्ण, जिम्मेदारों के आंख कान बन्द,यहां अपात्रों को भी दिया गया आवास योजना का लाभ, पात्र हुए वंचित

सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारीयोजनाओं का बुरा हाल हैं। शौचालय और आवास योजना भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है। प्रधान से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों तक सरकारी धन को लूटने मे काई कसर नही छोडा जा रहा है। जिसका उदाहरण है विकासखंड डुमरियागंज के
महतिनिया ग्राम सभा। जहां ग्राम सभा के लालाजोत तेनुआ मे शौचालय और आवास योजनाओं मे बडा खेल किया गया है। ग्राम प्रधान द्वारा न तो शौचालय का पूर्णरूप से निर्माण कराया गया और न ही पात्र व्यक्तियों को आवास दिया गया। आधा अधूरा शौचालय बना कर संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से पैसे का बंदरबांट किया गया। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार बहन बेटियों के सम्मान में घर-घर शौचालय बनवा रही है तो वहीं इस तरह के लोभी प्रधान अधिकारियों के सहयोग से सरकार की आवास और शौचालय योजना का माखौल उड़ा रहे हैं। गांव के ही दीप नारायण पांडे, दादू, गुल्ला, जखीम, काले खान, बेचन गफ्फार मोहम्मद सत्तार, लक्ष्मी, मोहम्मद सत्तार, मसूद गाजी, रफीक हसरत, कन्हैया, राजू,जेबुन्निसा आदि ग्रामवासियों ने प्रधान पर आधा अधूरा शौचालय बनवाने औरआवास आवंटन में अपात्रों को आवास जारी करने का आरोप लगाया और बताया कि 318 शौचालय पहले आया था और 45 बाद में लेकिन न तो सभी शौचालय का नियमानुसार आवंटन हुआ न ही पात्र व्यक्तियों को आवास जारी हुआ। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराकर उचित कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की है।