Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

……आपका ध्यान किधर है अवैध गांजे का दुकान इधर है

10 हजार रूपये घूस लेकर गांजा बेंचवाती है पुलिस, कैमरे मे कैद हुआ पूरा मामला

बख्शे नही जायेगे गैर कानूनी कार्य करने वाले- एसपी

कबीर बस्ती ब्यूरो, बस्ती। वर्तमान समय की पुलिसिंग अधिकतर खाउ-कमाउ नीति पर आधारित हो गयी है। इन्हें गलत सही से कोई मतलब नही है सिर्फ नाजायज तरीके से अधिक से अधिक धन अर्जित कर लेना शायद वर्तमान समय की पुलिसिंग हो गई है। हलांकि व्यवस्था पर लगातार सुधार करने मे लगे नवागत पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को ऐसे चुनौतियों को झेलना होगा। यहां कहना गलत नही होगा कि बिना पुलिस के मर्जी के एक पत्ता भी नही खडक सकता। चाहे वह अवैध नशीली वस्तुओं का कारोबार या कोई और। अपराध और अपराधियों को बढावा पुलिस ही देती है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के जिगना चैराहे के निकट की है। जहां वर्षांे से एक महिला गांजा बेचने का कार्य खुलेआम कर रही है और स्थानीय पुलिस को पता ही नही है। गांजा बेचने वाली यह महिला स्थानीय पुलिस को 10 हजार रूपये का नजराना भी चढाती है।
कबीर बस्ती न्यूज के स्टििंग आपरेशन मे कई चैंकाने वाले तथ्य सामने आये। महिला के लडके विनोद ने बताया कि कोतवाली पुलिस के सेटिंग से उसकी मां गांजा का कारोबार वर्षों से करती आ रही है। अब तक वह महिला गांजा बेचने के मामले मे तीन बार जेल भी जा चुकी है। फिर भी मुकामी पुलिस को जानकारी नही है। जब रक्षक ही भक्षक का रोल अदा करने लगें तब अपराध और अपराधियों पर लगाम कौन लगाएगा। जिले मे गांजा, चरस, अफीम, कोकीन तथा अन्य नशीली वस्तुओं का संजाल बिछा हुआ है। लेकिन सेटिंग के बल पर यह काला कारोबार बेरोकटोक चल रहा है।
खुलेआम ग्राहक आते हैं और 50 रूपये पुडिया गांजा खरीद कर ले जाते है। यहां ऐसा कोई माहौल नही है कि वह महिला कोई गैर कानूनी कार्य कर रही है। वह विन्दास होकर गांजे की पुडिया बेचने मे मशगूल रहती है। देखने पर ऐसा लगता है कि उसे प्रदेश सरकार से कोई विशेष लाईसेन्स मिला हो।
इस सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण आपके द्वारा संज्ञान मे लाई गयी है शीघ्र ऐसे गैर कानूनी कार्य करने वालों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होेने कहा कि ऐसे कार्यों मे लिप्त पुलिस कर्मियों को भी नही बख्शा जायेगा।