Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कोविड-19 के मरीजो के लिए खरीदे गये 100 नये जम्बो आक्सीजन गैस सिलेण्डर

बस्ती।  जिले में कोविड-19 के मरीजो के लिए  आक्सीजन व्यवस्था को सुदृृढ करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर मेडिकल कालेज द्वारा 100 नये जम्बो आक्सीजन गैस सिलेण्डर खरीदे गये है, जो आज शाम प्राप्त हो गये है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज पहुॅचकर आक्सीजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक करके वहाॅ संसाधनों की समीक्षा भी किया था। सीएमएस डाॅ0 सोमेश द्वारा यह बताया गया कि यहाॅ पर कोविड मरीजो के इलाज के लिए कुल 300 बेड है जिसमें से 200 पर पाईपलाइन द्वारा आक्सीजन पहुॅचाने की व्यवस्था है। शेष 100 बेड पर सिलेण्डर द्वारा आक्सीजन पहुॅचायी जाती है।
जिलाधिकारी ने 100 नये आक्सीजन सिलेण्डर खरीदने का निर्देश दिया था, जो आज प्राप्त हो गये है। इस संबंध में खरीद अधिकारी डाॅ0 अनिल यादव ने बताया कि कुल 500 जम्बो सिलेण्डर खरीदने का आर्डर कम्पनी को दिया गया है, जिसमें से 100 आज प्राप्त हो गये। 100 सिलेण्डर अगले 03 दिन में प्राप्त हो जायेंगा। इससे हमारा आक्सीजन का बैकअप सिस्टम मजबूत होगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया है कि 30 बेड का अतिरिक्त वार्ड कोविड संक्रंमित मरीजो के लिए तैयार किया जाय। उन्होने इसका निरीक्षण भी किया। उन्होने आक्सीजन कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि आक्सीजन का मिसयूज न हो। इसके लिए उन्होने एसडीएम सदर तथा उनके सहयोगी अधिकारी को आक्सीजन की मानीटरिंग करने का निर्देश भी दिया है।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्टेªट नन्दकिशोर कलाल, एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, सीएमएस डाॅ0 सोमेश, डाॅ0 जीएम शुक्ला, डीएसओ रमन मिश्र, सीओ आलोक प्रसाद, डाॅ0 अनिल यादव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।