Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

शिक्षकों का प्राण संकट में है, रोक दें मतगणना: संजय

– उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री व निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतगणना स्थगित करने की मांग की
संवाददाता, बस्ती। प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने उत्तर प्रदेश सरकार से व निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर  कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 2 मई को प्रस्तावित मतगणना को स्थगित करने की मांग की है। संगठन ने कहा है कि निर्वाचन ड्यूटी करने के उपरांत प्रदेश के दो सौ से अधिक शिक्षक असमय काल के गाल में समा गए हैं, और अधिकांश शिक्षक कोविड-19 से संक्रमित होकर जीवन मौत से जूझ रहे हैं। ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कराना जीने के अधिकार को छीनने के समान है।
           मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि शिक्षकों का प्राण संकट में है, ऐसे में उनसे मतगणना कराया जाना जीने के अधिकार को जबरन छीन लेने के समान है। उन्होंने कहा कि मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकांश शिक्षक निर्वाचन ड्यूटी के उपरांत कोविड पॉजिटिव हो गए है। उन्होंने बताया कि द्वाबा विकास इंटर कालेज के शिक्षक हरिकेश बहादुर यादव, सीताराम इंटर कालेज सिरसी के शिक्षक मिथिलेश त्रिपाठी व कुशुरू खुर्द, डीएवी मेंहदावल सहित कई विद्यालयों के शिक्षक कोविड पॉजिटिव है।
            उन्होंने बताया कि ड्यूटी के उपरांत कोविड से संक्रमित होने के कारण नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज मेहदुपार के शिक्षक हरि शंकर राय, हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद के शिक्षक राम यस चौरसिया, इंदिरा गांधी इंटर कालेज कप्तानगंज बस्ती के प्रधानाचार्य सुजीत मिश्रा, घिरौली बाबू  बस्ती के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश, सक्सेरिया बस्ती के लिपिक विनोद कुमार उपाध्याय व तलपुरवा सिद्धार्थनगर के प्रधानाचार्य की आसामयिक मौत हो गयी है। कई अन्य शिक्षकों का विभिन्न हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
           उन्होंने बताया कि पूर्व एमएलसी व प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री व निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अग्रिम आदेश तक  मतगणना को रोक देने की माँग की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कंडेय सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष राम पूजन सिंह, जिला अध्यक्ष बस्ती अजय प्रताप सिंह, मंत्री अरुण कुमार मिश्रा, सिद्धार्थनगर जिला अध्यक्ष गुलाबचंद मौर्या, संत कबीर नगर के जिला मंत्री गिरजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान  महेश राम, हरिकेश यादव ने भी चुनाव की मतगणना के स्थगन की मांग की है।