नियमित रूप से खुलेंगी खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकानें
बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि लॉकडाउन/कोरोना कर्फ्यू के दौरान खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकानें नियमित रूप से खुलेंगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी दुकानों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करेंगे। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में खरीफ फसलों की तैयारी चल रही है। इसके लिए किसानों को कृषि निवेश की आवश्यकता होगी तथा इसके लिए उन्हें दुकानों तक जाना होगा। इसके उद्देश्य से कृषि से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी तथा किसानों को आवागमन की छूट रहेगी।