Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

अनाथ हुए 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पुनर्वास एवं उनकी सहायता हेतु डीएम ने दिए निर्देश

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित/अनाथ हुए 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पुनर्वास एवं उनकी सहायता हेतु तथा उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण हुयी हो तथा ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड पाजिटिव नही पाये गये किन्तु समस्त लक्षण कोविड-19 के समान ही थे और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी, ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19/समान लक्षणो से संक्रमित हो या किसी अन्य कारण से महामारी के दौरान अस्पताल में भर्ती हो तथा घर पर ऐसे बच्चों की देख-रेख करने वाला कोई न हो एवं ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19 या समान लक्षणो से संक्रमित होने के कारण होमआईसोलेशन में हो तथा घर पर ऐसे बच्चों की देख-रेख करने वाला कोई न हो।
उक्त बिन्दुओ की जानकारी हेतु उन्होने स्वास्थ्य विभाग से कोविड-19 से प्रभावित बच्चों की सूचनाए, ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में ग्राम/मोहल्ला निगरानी समितियों, ग्राम बाल संरक्षण समितियों के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया।