Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रूपम मिश्रा ने नरहरिया पीएचसी को लिया गोद

कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती।

प्रदेश में पीएचसी केन्द्रो को गोद लेने की मा0 मुख्यमंत्री जी के अपील के बाद नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रूपम मिश्रा जी ने नरहरिया वार्ड में स्थित पीएचसी को गोद लिया. वहाॅ पहॅुच कर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट अनिल यादव ने श्रीमती रूपम मिश्रा से माॅग किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरिया पर डाक्टरों का अभाव है जिसको दूर करने की माॅग की तथा फार्मासिस्ट ने जानकारी दिया कि आये दिन महिलाएॅ यहाॅ प्रशव के लिए आती हैं परन्तु कोई महिला डाॅ0 उपस्थित न होने के कारण प्रशव कराने में सम्मस्याये उत्पन्न होती हैं। श्रीमती रूपम मिश्रा ने फार्मासिस्ट को आस्वस्थ करते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों से बात करके सीघ्र से सीघ्र पीएचसी की समस्त समस्याएॅ समाप्त करायी जायेगी। अतः श्रीमती मिश्रा ने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएचसी के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए तथा जो भी सड़के व लाईट खराब है उनका अतिशीघ्र मरम्मत कराया जाये। जिससे पीएचसी पर आने वाले लोगो को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। तथा श्रीमती मिश्रा ने कहा कि पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं को बढाया जायेगा जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिले इस सम्बन्ध में योजना जल्द से जल्द तैयार हो जायेगी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए उल्लेखनीय कार्य किये हैं जिसके कारण आज पूरा प्रदेश कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर है।
इस दौरान प्रमुख रूप से स्थानीय सभासद प्रमोद कन्नौजिया, नपा सहायक अभियन्ता घनश्याम िचत्रगुप्त, संतोष शुक्ला, सतीश सोनकर, नपा कर्मचारी, वेद प्रकाश पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, राजकुमार लाल, अमित शुक्ला, इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा, माशूक अली, संजय उपाध्याय, लवकुश चैबे, आशा बहु माला तथा स्थानीय नागरिग उपंिस्थत रहे।