फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में हक के लिये संघर्ष पर जोर, घोषित हुये पदाधिकारी
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की समीक्षा बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बड़े बन के निकट स्थित एक रेस्टोरेन्ट में सम्पन्न हुई। बैठक में फार्मासिस्टों की समस्यायें, नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कराये जाने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा के साथ ही अधिकारों को हासिल करने के लिये चरणबद्ध ढंग से संघर्ष का निर्णय लिया गया।
प्रदेश संगठन प्रभारी रजत राय ने चुनाव अधिकारी के रूप में एसोसिएशन पदाधिकारियों का चयन किया जिसमंें मुख्य रूप से बस्ती सदर से विनोद कुमार गुप्ता, परसरामपुर से आत्माराम वर्मा, सांऊघाट से अनूप कुमार चौरसिया, गौर- अमन कुमार, कप्तानगंज से अजय कुमार मणि, बहादुरपुर- सूरज कुमार चौधरी, रूधौली से राम औतार गौतम, बनकटी से रघुवीर सहाय चौधरी को एसोसिएशन का व्लाक अध्यक्ष घोषित किया गया।
एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विजय पाण्डेय ने पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुये कहा कि एक सप्ताह के भीतर वे कार्यकारिणी का गठन कर जिला एवं प्रदेश नेतृत्व को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि फार्मासिस्टों की 2002 के बाद से नियुक्ति नहीं की गई, कोरोना संकट काल में एसोसिएशन से सहयोग का आग्रह प्रदेश सरकार से किया था किन्तु शासन स्तर पर कोई पहल नहीं किया गया। मांग किया कि व्यापक जनहित और स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया जाय। अन्यथा की स्थिति में एसोसिएशन संघर्ष को बाध्य होगा। कहा कि जनपद स्तर पर फार्मासिस्टों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया जाय और विभागीय स्तर पर उगाही एवं उत्पीड़न बंद कर उन्हें सहजता से ड्रग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाय।
यह जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि समीक्षा बैठक एवं एसोसिएशन विस्तार कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्ण मोहन यादव, वैभव श्रीवास्तव, शुभम ओझा, दुर्गेश दूबे, अनवर अली, धर्मनाथ, प्रभुनाथ चौधरी, मो. फारूक अब्दुल्ला, सन्तोष पाण्डेय, सिद्धार्थ सिंह श्रीनेत्र, सन्तोष चौधरी, अजय कुमार गुप्ता के साथ ही अनेक फार्मासिस्ट शामिल रहे।