पहले लाइन हाजिर…. फिर नाच……. फिर सस्पेंशन के बाद मुकदमा
इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह के विदाई समारोह में जमकर नाचे पुलिसकर्मी, थाना प्रभारी समेत पांच निलंबित
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती,उ0प्र0।
उ0प्र0 पुलिस किसी न किसी कारनामें को लेकर आये दिन सुर्खियों मे रहती है। खाकी वर्दी पर दाग लगाने वाले कोई दूसरा नही बल्कि विभागीय ही होते हैं। कहीं अपराध से ताल्लुक कहीं नशे के हाल मे सरेआम सडकों पर नंगा नाच कर महकमें की किरकिरी कराना आम बात हो गयी है। जिलें के गौर थाने पर तैनात रहे इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह लाईन हाजिर के फरमान के बाद आयोजित की गयी विदाई समारोह मे पुलिस कर्मियों ने ही विभागीय मान मर्यादा को तार-तार करते हुए वर्दी धारण कर शराब और खाकी के नशे मे भरे बाजार मे ठुमका लगाया। जिसमें इंस्पेक्टर साहब सिर पर साफा पहनें दूल्हे की तरह वायरल वीडियों मे दिखाई दे रहे हैं। वहां के पुलिस कर्मी जिस प्रकार से मर्यादाओं को तोड कर विदाई दी जा रही थी जैसे भारत पाकिस्तान की लडाई मे वे पाकिस्तान को जीत कर आये हों। वायरल वीडियों को संज्ञान मे लेते हुए एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इंसपेक्टर, दो दरोगा सहित पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर उनके खिलाफ गौर थाने मे प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा की विदाई के जलूस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस जुलूस में थाने में तैनात सिपाही, एसआई भी नाचते गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला बस्ती के थाना गौर का है। गुरुवार को गौर विकास खंड के ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुए बवाल के बाद शाम को ही थानाध्यक्ष को शमशेर बहादुर लाइन हाजिर कर दिया गया था, जिसके बाद शुक्रवार को उनकी विदाई की गई है। वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर और एसआई भीम सिंह थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मामले की गम्भीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है साथ ही गौर थाने में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।