एक्यूप्रेशर पद्धति से उपचार करने वाले कोरोना योद्धा हुए सम्मानित डॉ रमेश चन्द्रा
मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा धर्म – डॉ अर्चना दुबे
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
विश्व संवाद परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य डॉक्टर रमेश चन्द्रा ने बताया कि कोरोना काल में एक्यूप्रेशर एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा बहुत ही कारगर साबित हुई है इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर अर्चना दुबे ने बताया कि लॉकडाउन के समय एक्यूप्रेशर में कलर चिकित्सा के माध्यम से लाखों लोगों को जागरूक कर ऑक्सीजन एवं कोविड-19 के लक्षणों पर उपचार देकर पर काबू पाया गया बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म निस्वार्थ भाव करके मिली आत्मिक संतुष्टि आज नगर स्थित श्री संतोष दास एक्युप्रेशर सेंटर में कोविड-19 पर विशेष एक्यूप्रेशर द्वारा उपचार एवं अवेयरनेस का कार्यक्रम में इंजीनियर जय पाल दास जी एवं केसी गोयल वरिष्ठ नागरिक ,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना दुबे, वरिष्ठ पत्रकार आलोक सिंह, संजय त्रिपाठी, सिद्धार्थ चौधरी सहित कई थैरेपिस्ट को करोना काल में मरीजों को अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने पर विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्रा एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर डॉ नवीन सिंह ने कोरोना वारियर्स के रूप में स्मृत चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया। कार्यक्रम में सिद्धांत सिंह दीपा पांडे आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।