Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

95 सहायक अध्यापको को सौंपा गया नियुक्ति पत्र

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी पे्रक्षागृह में शुक्रवार को 95 सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मिशन रोजगार के तहत युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सहायक अध्यापको की नियुक्ति की गयी है।
बेसिक शिक्षा में चयनित नवनियुक्त अध्यापको के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 प्राचार्य ने चयनित अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया।
विधायक रूधौली संजय प्रताप जायसवाल ने नवनियुक्ति शिक्षकांे को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी चयनित शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन करते हुए बेहतर शिक्षा प्रदान करें, जिससे की बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने नवनियुक्ति शिक्षको को बधाई देते हुए कहा कि वे बहुत बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करने जा रहे है। प्राथमिक शिक्षा बच्चों के जीवन की नीव होती है। इसे ध्यान में रखते हुए पूरे मनोयोग से बेहतर शिक्षा बच्चों को प्रदान करें। समारोह को मुख्य विकास अधिकारी ने भी सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि शिक्षक शिक्षा देने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा प्रदान करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन करने में भी सहयोग करें।
इस अवसर पर प्रीती श्रीवास्तव, शिखा सिंह, सूरज कुमार पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह, मारूतनन्दन, पंकज, धनन्जय, नीरज वर्मा, राजबहादुर, अरविन्द कुमार पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, प्रतिभा सिंह, निखलेश मिश्रा, त्रिभुवन तथा सुनील कुमार चैधरी नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।