Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
मां के पास सो रही बच्ची को उठा कर ले गया था दरिंदा,आरोपित गिरफ्तार बिना पंजीकरण हास्पिटल और अल्ट्रासाउंड सेन्टर का संचालन, सीएमओ के कार्यशैली पर उठा सवाल अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह

95 सहायक अध्यापको को सौंपा गया नियुक्ति पत्र

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी पे्रक्षागृह में शुक्रवार को 95 सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मिशन रोजगार के तहत युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सहायक अध्यापको की नियुक्ति की गयी है।
बेसिक शिक्षा में चयनित नवनियुक्त अध्यापको के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 प्राचार्य ने चयनित अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया।
विधायक रूधौली संजय प्रताप जायसवाल ने नवनियुक्ति शिक्षकांे को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी चयनित शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन करते हुए बेहतर शिक्षा प्रदान करें, जिससे की बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने नवनियुक्ति शिक्षको को बधाई देते हुए कहा कि वे बहुत बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करने जा रहे है। प्राथमिक शिक्षा बच्चों के जीवन की नीव होती है। इसे ध्यान में रखते हुए पूरे मनोयोग से बेहतर शिक्षा बच्चों को प्रदान करें। समारोह को मुख्य विकास अधिकारी ने भी सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि शिक्षक शिक्षा देने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा प्रदान करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन करने में भी सहयोग करें।
इस अवसर पर प्रीती श्रीवास्तव, शिखा सिंह, सूरज कुमार पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह, मारूतनन्दन, पंकज, धनन्जय, नीरज वर्मा, राजबहादुर, अरविन्द कुमार पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, प्रतिभा सिंह, निखलेश मिश्रा, त्रिभुवन तथा सुनील कुमार चैधरी नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।