छिनैती व चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के दो शातिर पुलिस मुठभेड़ में गिरफतार
भारी मात्रा में मोबाइल, जेवरात व असलहा बरामद
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
बृजेन्द्र प्रसाद पटेल व प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम विकास यादव की संयुक्त टीम द्वारा 24.07.2021 को राहगीरो से मोबाईल छिनने व बंद घरो में चोरी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तो 1. रामजी मिश्रा पुत्र बबलू उर्फ रमेश मिश्रा व 2. मो0 शलीम पुत्र अब्दुल रसीद को पुलिस मुठभेड़ में चैन पुरवा ओवर ब्रीज के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त गण द्वारा पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने अन्य बरामदगी के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पर पर मु0अ0सं0 214/2021 धारा 307,504,411,41 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 215/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व मु0अ0सं0 216/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
- रामजी मिश्रा पुत्र बबलू उर्फ रमेश मिश्रा निवासी ग्राम नरथरी थाना रुधौली जनपद बस्ती ।
- मो0 शलीम पुत्र अब्दुल रसीद निवासी ग्राम भुसुड़ी उर्फ रामनगर थाना रुधौली जनपद बस्ती ।
पूछताछ में प्रकाश में आए अभियुक्तों का विवरण:-
1.अलाउद्दीन उर्फ रिंकू पुत्र अख्तर आलम निवासी ग्राम भुसुड़ी उर्फ रामनगर थाना रुधौली जनपद बस्ती ।
बरामदगी का विवरणः-
- 18 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनीयों के कीमत करीब 2,00,000/- ( दो लाख)
- पीली व सफेद धातु के जेवरात किमत करीब 2,00,000/-(1. सफेद धातु का एक जोड़ा पाजेब , 2. एक जोड़ा सफेद धातु पायल , 3. एक जोड़ी पीली धातु की कान की बाली , 4. एक अदद पीली धातु गले का चैन , 5. तीन अदद अंगूठी पीली धातु , 6. दो अदद बिछुआ सफेद धातु)
- एक अदद तमन्चा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर
- एक अदद नजायज चाकू
- एक अदद पल्सर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट
पुछताछ का विवरणः-
पुछताछ में दोनो अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम दोनो व हमारे एक अन्य दोस्त जिसका नाम अलाउद्दीन उर्फ रिंकू पुत्र अख्तर आलम निवासी ग्राम भुसड़ी उर्फ रामनगर थाना रुधौली जनपद बस्ती है । हम तीनो द्वारा जनपद बस्ती व सन्तकबीरनगर में भिन्न-भिन्न स्थानो से राहगीरों से जो निश्चिन्त होकर अपने मोबाईल से बातचीत करते रहते है उनकी एकाएक मोबाईलो को झपट्टा मारकर यह जो पल्सर मोटर साईकिल आज आपके द्वारा पकड़ी गई है की मदद से छीनकर भाग जाते है तथा बाद में हम तीनो लोगो द्वारा Olex व ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली जनता को बहुत ही कम दामो में बेचकर जो पैसा प्राप्त होता है उसे आपस में बांट लेते है यह जो जेवरात आप द्वारा पालिथीन में बरामद किये गये है उसे दिनांक मुझे याद नही है लेकिन अप्रैल के महीने में मड़वानगर गाव के एक बन्द मकान के अन्दर से ताला तोड़कर हम तीनो उपरोक्त लोगो ने चोरी किया था जहां कुछ रुपये भी हम लोगो द्वारा पाया गया था रुपया तो खर्च हो गया लेकिन जो जेवरात हम लोग चोरी में पाये थे उसे व अन्य भिन्न भिन स्थानो से छीने गये मोबाईलो को बेचने की फिराक में लेकर जा रहे थे की पकड़ लिये गये हम लोगो द्वारा मोबाईल छीनकर तथा खाली पड़े बन्द घरो में चोरी करके अपना जीवन यापन करते है तथा हम तीनो लोगो का एक संगठित गैंग है जो आर्थिक एवं दुनियाबी लाभ लेने के लिये इस तरह का अपराध करते है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती बृजेन्द्र प्रसाद पटेल ।
- प्रभारी स्वाट निरीक्षक विकास यादव जनपद बस्ती ।
- उ0नि0 विनोद यादव स्वाट टीम जनपद बस्ती ।
- उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।
- हे0का0 मनोज राय, हे0का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द्र, का0 रविशंकर शाह, का0 रवि प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती ।
- हे0का0 दुर्बल यादव, का0 नितिश सिंह, का0 पवन यादव थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।