Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

ब्लाक प्रमुखों को प्रशासनिक एंव वित्तीय अधिकार दिलाने के लिए किया जायेंगा प्रयासः राजेन्द्र प्रताप सिंह

प्रभारी मंत्री ने समारोह में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को किया सम्मानित

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

ब्लाक प्रमुखों को प्रशासनिक एंव वित्तीय अधिकार दिलाने के लिए प्रयास किया जायेंगा। उक्त विचार मा0 मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने व्यक्त किया। ब्लाक सदर में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास तथा मुख्यमंत्री आवास की चॉभी एवं स्वीकृति पत्र वितरण करने के बाद उन्होने कहा कि वे स्वयं भी ब्लाक प्रमुख रहे है तथा वे ब्लाक के विकास में आने वाली समस्याओ को भलीभाति जानते है। उन्होने कहा कि उनका प्रयास होगा कि ब्लाक में कार्य करने वाले प्रत्येक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की वार्षिक प्रविष्टि में टिप्पणी दर्ज करने का अधिकार ब्लाक प्रमुखों को मिले। इसके अलावा वे प्रसास करेंगे कि ब्लाक प्रमुखों को विकास कार्यो में मनरेगा, एनआरएलएम एवं अन्य विकासपरक योजनाओं में स्वीकृति प्रदान करने का अधिकार प्राप्त हों।
इस अवसर पर उन्होने शकुन्तला तथा जरीना खातून को प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने पर चॉभी तथा दुलारी और शीतला प्रसाद को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इनके खाते में प्रथम किश्त की धनराशि भेजी गयी है। इसके अलावा रामसहाय को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। सामुदायिक शौचालय की देख-रेख के लिए सावित्री देवी स्वयं सहायता समूह को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक दयाराम चौधरी, विधायक रवि सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति उपस्थित रहें।
ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने किया। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल पहुॅचकर माड्यूलर ओ0टी0 में संचालित कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि कोविड का टीका लगाये जाने के बाद व्यक्ति को आधे घंटे तक आब्जर्वेशन रूम में अवश्य रोका जाय तथा उसकी स्थिति पर निगाह रखी जाय। इस दौरान मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने तथा हाथो को सैनिटाइज करने के प्रोटोकाल का पालन करने का निर्देश दिया। टीकाकरण के संबंध में एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन ने बताया कि जिले में 16 जनवरी से अबतक 380359 लोगों को टीका लग चुका है, जिसमें से 299916 लोगों को प्रथम तथा 80443 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। 17 मई से शुरू हुए 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण में 236504 को प्रथम तथा 6075 को सेकेण्ड कुल 242579 लोगो को टीका लगाया गया है।
प्रभारी मंत्री ने समारोह में कोरोना काल में कुशल नेतृत्व एवं प्रबन्धन के लिए कोरोना वारियर्स जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होने उप जिलाधिकारी सदर पवन जायसवाल, सीओ सदर शक्ति सिंह, डॉ0 राकेश मणि त्रिपाठी, डॉ0 जी0एम0 शुक्ला, डॉ0 ए0के0 कुशवाहॉ, रेडक्रास सोसायटी के सचिव कुलविन्दर सिंह मजहवी, राजाशेर सिंह, डॉ0 रामजी सोनी सहित पुलिस अधिकारियों, मेडिकल सेवा के कर्मचारियों को भी कोरोना काल में अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया।