Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विभिन्न क्षेत्रों में अपना कीर्तिमान स्थापित करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित

संस्कृति प्रसार समिति द्वारा सर्किट हाउस में प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्कृति प्रसार समिति द्वारा सर्किट हाउस में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपना कीर्तिमान स्थापित करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति शिक्षाविद् डा0 आर.के.प्रताप, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल एवं जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल की रही।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नें कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से समाज में सृजनात्मक एवं रचनात्मक विकास होगा। यह सम्मान समारोह लोगों के व्यक्तित्व को विकसित करता है एवं निखारता है। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेधा के बल पर लोग अपनी सांस्कृतिक कलाओं से समाज में अमिट छाप छोड़ते है।
जिलाध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाशालियों के लिए यह 75वां स्वतंत्रता दिवस नई प्रेरणा एवं उर्जा का संचार करेगा। आजादी दिलाने में जिन वीर सपूतों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया देश के प्रति उनके त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर लेकर देश और समाज के लिए योगदान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
कार्यक्रम के संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डां प्रमोद शर्मा ने कार्यक्रम की संचालन किया। उन्होने कहा कि बस्ती जनपद के लोग विभिन्न क्षेत्रों में एक गरिमापूर्ण स्थान प्राप्त किए हैं। उनका देश और समाज को आगे ले जाने में क्या योगदान हो सकता है इसी थीम पर यह कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में राजेन्द्र नाथ तिवारी को साहित्य, गणेश पांडेय पूर्व प्रिसिंपल को शिक्षा, विनोद उपाध्याय साहित्य, ज्योति शर्मा गंगा बचाओ अभियान, सत्येन्द्र नाथ मतवाला साहित्य, रंजना अग्रहरि लोक गायिका, डा.शिवा त्रिपाठी कवयित्री साहित्य, मयंक श्रीवास्तव समाज सेवा, गौहर अली पर्यावरण, रहमान अली रहमान साहित्य, डा. रमा शर्मा चित्रकला में विशेष योगदान हेतु संस्कृति प्रसार समिति द्वारा प्रशस्तिपत्र पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रेसक्लब अध्यक्ष ने बस्ती के इतिहास पर स्वरचित गीत में बस्ती मण्डल की गाथा को प्रस्तुत किया।