Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने कर रही है विशेष प्रयासः जय प्रताप सिंह

– बनकटी पीएचसी में लगभग रू0 900000 की लागत से स्थापित एक्सरे मशीन का किया उद्घाटन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं मातृ शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने बनकटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराने की घोषणा किया है। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि बनकटी में निःशुल्क भूमि की उपलब्धता के साथ प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। बनकटी पीएचसी में लगभग रू0 900000 की लागत से विधायक निधि से स्थापित एक्सरे मशीन का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने में विशेष प्रयास कर रही है। हम सभी छोटे बड़े अस्पतालों एवं एएनएम सेंटर तथा हेल्थ वैलनेस सेंटर को संसाधन एवं स्टाफ से सुदृढ़ कर रहे हैं। सभी आशाओं को एक मोबाइल फोन दिया जाएगा, जिससे कि वे समय से सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकें।
उन्होंने कहा कि मार्च 2020 से हम वैश्विक महामारी कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं। इस दौरान हमारे स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए हमने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। उन्होंने सभी से अपील किया कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए नियमित रूप से मास्क लगाएं तथा सुरक्षा कवच के रूप में टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि पूरे देश में 50 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्रों की क्षमता 3 से बढ़ाकर 5 बेड की की जा रही है। इसी प्रकार पीएचसी की क्षमता 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड की जा रही है। हमने तय किया है कि हेल्थ वैलनेस सेंटर की संख्या 7000 से बढ़ाकर पूरे प्रदेश में 25000 की जाएगी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया है कि आशाओं का बकाया मानदेय का भुगतान प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आशाओं से भी अपील किया कि उनका कार्य अब बढ़ गया है। संचारी रोग अभियान, दस्तक अभियान, टीबी रोगी खोज अभियान, नियमित टीकाकरण के साथ-साथ कोविड-19 टीकाकरण कराना प्राथमिकता में शामिल है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके पूर्व उन्होंने पीएचसी बनकटी में विधायक निधि से स्थापित डिजिटल एक्सरे मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्हे एक्सरे मशीन के बारे मे एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन ने आवश्यक जानकारी दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए महादेवा के विधायक रवि सोनकर ने कहा कि करोना काल में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की परेशानी को महसूस किया। उन्होंने उसी समय आश्वासन दिया था कि विधायक क्षेत्र विकास निधि बहाल होने पर वे पीएचसी को डिजिटल एक्सरे मशीन अवश्य उपलब्ध कराएंगे और इसका उद्घाटन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ही कराएंगे।
समारोह को अश्वनी उपाध्याय, जगदीश शुक्ला, अरविंद पाल, रघुनाथ सिंह ने भी संबोधित किया तथा क्षेत्र की समस्याओं से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया। वक्ताओं ने बनकटी में महिला चिकित्सक के नियुक्त करने की भी मांग किया है। कार्यक्रम का संचालन प्रधान संघ के अध्यक्ष रवि चंद्र पांडे ने किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 चंद्र प्रकाश कश्यप, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 सीके वर्मा, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, एसडीएम सदर पवन जयसवाल, विवेकानंद शुक्ला, मनमोहन त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र तिवारी, मोहंती दुबे, जगदंबा शुक्ला, अखिलेश शुक्ला, डॉ0 अनिल मौर्य, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।