कोटेदार पर मनमानी का आरोपः प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
बस्ती सदर विकास खण्ड करियापार राउत के नागरिकों ने सोमवार को ग्राम प्रधान अभिषेक प्रेमी के नेतृत्व में जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देकर कोटेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग किया। ज्ञापन में नागरिकों ने कहा है कि ग्राम पंचायत करियापार में कोटेदार का चयन पूर्व में आसिया खातून के नाम से हुआ था। तत्कालीन ग्राम प्रधान राजकुमार जायसवाल द्वारा शुरू से ही खाद्यान्न कराया जा रहा था। कोरोना संकट काल में कोटेदार के द्वारा अनियमिता बरती गई जिसकी शिकायत नागरिकों ने किया था किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। नागरिकों ने मांग किया कि कोटेदार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुये नये कोटेदार का चयन कराकर खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराया जाय।
जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में गयासुद्दीन, करम हुसेन, कृष्णचन्द्र यादव, वकील अहमद, मालती देवी, सुनील कुमार, जयन्ती देवी, गंगाराम यादव, नन्द कुमार, शिवबरन, वीरेन्द्र कुमार, तुलसीराम पाण्डेय, श्रीमती देवी, मोमीना, सोनमती, राधिका, जफरनिशा, बिना कुमारी, पद्मावती, आदि शामिल रहे।