जिले मे धूमधाम से मनायी जायेगी गांधी जयन्ती- अभय कुमार मिश्र
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
जनपद में 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती समारोह को धूमधाम से मनाये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने कहा कि 2 अक्टूबर को हम दो महापुरूषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एक साथ मनाते हैं।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रातः 8 बजे समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों व विद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। महात्मा गांधी व शास्त्री जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जायेगा। तत्पश्चात संवैधानिक सत्यनिष्ठा का संकल्प लिया जायेगा।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम भानपुर अमृत पाल कौर ने गांधी जयन्ती समारोह के एक दिन पूर्व महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराये जाने के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया।
इस अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सम्बन्ध में मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीमती नीता यादव ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में प्रतिभागी अधिकारीगण स्वयंसेवी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम सम्पन्न करायेंगे। समस्त कार्यक्रमों में कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों द्वारा ध्वजारोहण से पूर्व प्रभात फेरी निकाली जाती है और बच्चे ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करते हैं। उक्त के सम्बन्ध में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम ध्वजारोहण के बाद सम्पन्न करा लिए जायें, जिससे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को काफी समय तक रूकना न पड़े।
इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा प्रातः 9 बजे पैदल चाल प्रतियोगिता स्टेडियम में एवं प्रातः 10 बजे शिक्षण संस्थाओं में चित्रकला, भाषण, सुलेख एवं खेलकूद का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कारागार बस्ती में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।