मण्डलायुक्त ने दिया 15 नवम्बर तक सड़को को गड्ढामुक्त कर सत्यापन कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
मण्डलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने 15 नवम्बर तक सड़को को गड्ढामुक्त कराने तथा इसका सत्यापन कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। समीक्षा में उन्होने पाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बस्ती में 296, संत कबीर नगर में 143 तथा सिद्धार्थ नगर में 184 कुल 743 सड़को को गड्ढामुक्त किया जाना है। इसके सापेक्ष रू0 1.78 करोड़ व्यय करके 132 किमी0 सड़क गड्ढामुक्त कराया गया है।
मण्डी परिषद द्वारा मण्डल में 12 सड़को को गड्ढामुक्त कराने का लक्ष्य है। उप निदेशक निर्माण ने बताया कि टेण्डर की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। जिला पंचायत द्वारा बस्ती में 10.26 किमी0 की 15 सड़के, संत कबीर नगर में 2.28 किमी0 की 04 सड़के एंव सिद्धार्थ नगर में 4.80 किमी0 की 04 सड़को को गड्ढामुक्त कराने का लक्ष्य है। इस संबंध में तीनों अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिया गया है कि कार्यपूर्ति रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता को उपलब्ध करायें।
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कुल 36 सड़के बनवायी जा रही है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एंव अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संयुक्त बैठक करके हस्तांतरित होने वाली सड़को की सूची बनाकर 30 सितम्बर तक हस्तांन्तरण सुनिश्चित करें। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सड़को को प्राप्त कर इन्हें गड्ढामुक्त की कार्ययोजना तैयार करें तथा 15 नवम्बर तक कार्य पूर्ण कराये।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त/उप निदेशक अर्थ एंव संख्याधिकारी एन0एन0 राय ने किया। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहें।