चित्रांश क्लब महिला विंग ने भजन कीर्तन कर लोगों को किया जागरूक
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
चित्रांश क्लब महिला विंग की ओर से शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भजन कीर्तन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से शुरू ये कार्यक्रम विजयादशमी तक चलेगा। इस दौरान व्रती महिलायें टीम के दूसरे सदस्यों के घर जाकर वहां भजन कीर्तन कर रही हैं। शुक्रवार का कार्यक्रम शीला पाठक के ब्लाक रोड स्थित आवास पर हुआ। श्रीमती रेखा चित्रगुप्त, संध्या अर्चना, प्रतिमा, निधि, गीता, संज्ञा, मंजू, गीता मोहन, सुमन, प्रतिमा, सुधा सिंह, श्रेयसी, इंद्रावती पाठक, मालती, मीरा, संगीता, शीला, उर्मिला, संज्ञा, किरण, रानी, मुन्नी, सुजाता, निर्मला आदि महिलायें योगदान दे रही हैं। महिलाओं ने बताया देवी गीतों की गूंज आसपास के घरों में सुनाई दे रही है, इससे कई अन्य महिलायें भी इस अभियान से प्रेरित हो रही हैं। प्रतिमा व अर्चना श्रीवास्तव ने कहा इस जागरण अभियान से धार्मिक मान्यतायें मजबूत हो रही हैं और सामाजिक जुड़ाव बढ़ रहा है। आगामी दिनों में इसे और व्यापक रूप दिया जायेगा।