Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मेले में बिछुड़ों को मिलाना पुनीत कार्य-ब्रम्हदेव यादव

खोया पाया शिविर का उद्घाटन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ब्रम्हदेव यादव ‘देवा’ ने एपीएनपीजी कालेज के निकट समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में संचालित बिछडुे मिले, खोया पाया माध्यम शिविर का उद्घाटन किया। कहा कि बस्ती में पूर्णिमा के दिन देवी प्रतिमाओं की विसर्जन की पुरानी परम्परा है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अनेक जनपदों से आस्थावान श्रद्धालु आते थे किन्तु कोरोना का मेले पर व्यापक असर है।  इसके बावजूद जय प्रकाश गोस्वामी ने शिविर संचालन के परम्परा का निर्वहन कर  सराहनीय पहल किया है।
समिति के संरक्षक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि खोया पाया शिविर की जरूरत हमेंशा बनी रहेगा, कोरोना हारेगा और फिर मेलों में चहल पहल लौटेगी, हमें आशा की डोर मजबूत बनाये रखना होगा। शिविर संचालक जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि जितना संभव होगा चाहे जितनी कठिनाईयां आयें शिविर का संचालन अनवरत जारी रहेगा। किसी के खोये हुये बच्चे को उसके परिवार से मिलाने पर खुशी मिलती है।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से सन्तोष पाण्डेय, अम्बिका यादव, विश्वनाथ जायसवाल, बब्लू तिवारी, भोला जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, संजय गुप्ता, संजय यादव, मिन्टू गिरी, रमेश चौधरी, भोला जायसवाल, भूपेन्द्र चौधरी, शिव प्रकाश सोनी, राकी सोनी, कौशल पाण्डेय, हेमन्त कुमार मिश्र, प्रभात सोनी आदि शामिल रहे।