कोरोना से बचने के लिए शुरु हुई फेस्टिवल फोकस्ड सैम्पलिंग
– तीन नवम्बर तक विशेष रूप से लक्षित समूहों को ध्यान में रखकर चलेगा अभियान
– पहले दिन ड्राइवरों, कण्डक्टरों व वाहनों के सवारियों के लिए गए सैम्पल
कबीर बस्ती न्यूज,संतकबीरनगर।उ0प्र0।
कोविड – 19 के प्रसार को रोकने के लिए जिले में फेस्टिवल फोकस्ड सैम्पलिंग अभियान का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। आगामी तीन नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में विभिन्न लक्षित समूहों को ध्यान में रखते हुए फोकस सैम्पलिंग की जाएगी। अभियान के पहले दिन जिले के विभिन्न बाजारों में वाहनों के ड्राइवरों, कण्डक्टरों तथा सवारियों के सैम्पल लिए गए।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन झा ने बताया कि त्योहारों के दौरान बाहर से आने वाले प्रवासियों को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देश पर फेस्टिवल फोकस्ड सैम्पलिंग अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान पहले दिन रिक्शा, ई रिक्शा, जीप, बस व अन्य सवारी वाहनों के ड्राइवरों व कण्डक्टरों के नमूने लिए गए हैं। सैम्पलिंग प्रभारी व एपीडेमियोलाजिस्ट ( जिला महामारी रोग विशेषज्ञ ) डॉ मुबारक अली ने बताया कि इस अभियान के तहत 20 अक्टूबर को स्कूल कालेज, 21 अक्टूबर को मेंहदी आर्टिस्ट व ब्यूटी पार्लर, 22 अक्टूबर को मिठाई की दुकान व रेस्टोरेण्ट, 23 को दवा की दुकानों, नर्सिंग होम, सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों, 24 व 30 को क्लोज्ड कैम्पस जैसे बालसुधार गृह, वृद्धाश्रम व जेल आदि, 25 को गवर्नमेण्ट आफिस, 26 को मॉल, त्योहारी बाजार, 27 को टैम्पो, रिक्शा आदि, 28 को ग्रामीण साप्ताहिक बाजार, 29 को इलेक्ट्रानिक शाप व दोपहिया वाहनों की दुकानों, बर्तन की दुकानों, 31 को सर्राफा बाजार व भीड़ भाड़ वाले स्थलों , एक नवम्बर को पूजा स्थलों तथा दो नवम्बर को पटाखा बाजारों, स्ट्रीट वेंडर्स, गिफ्ट शाप व दीए की दुकानों में फोकस्ड सैम्पलिंग की जाएगी। यह सैम्पलिंग निरन्तर होने वाली सैम्पलिंग के अतिरिक्त होगी।
फोकस सैम्पलिंग पर दें विशेष ध्यान – सीएमओ
सीएमओ डॉ इन्द्रविजय विश्वकर्मा ने निर्देश दिया है कि इस दौरान लगाई गई सारी टीमें फोकस सैम्पलिंग पर विशेष ध्यान दें। कारण यह है कि त्योहारों के दौरान बाहर से आने वाले लोगों के जरिए संक्रमण आने का अन्देशा है। वहीं लोगों ने उन्होने अनुरोध किया कि वे कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान दें। शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ मास्क का नियमित प्रयोग करें। दुकानदार भी अपनी दुकानों के कर्मचारियों को मास्क लगाए तथा इसके साथ ही साथ आने वाले लोगों के हैण्ड सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी अपनी दुकानों में रखें।