Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता एवं सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 3780 के सापेक्ष पूर्ति 1664 है एवं 347 समूहों को सी0सी0एल0 दिया गया है। लीड बैंक अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2021 तक के लक्ष्य 2306 के सापेक्ष 2791 की प्राप्ति हुई है जो कुल लक्ष्य का 121 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 5831 के सापेक्ष बैंको द्वारा सितम्बर 2021 तक प्राप्त कुल आवेदन पत्र 2516 के सापेक्ष 42.80 करोड़ स्वीकृत किया गया है जिसके सापेक्ष 38.04 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानो को फसल बीमा का लाभ दिलाया गया है। मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग ने सभी बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि किसानों/व्यापारियों को किसी भी प्रकार से अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डी.सी.एन.आर.एल.एम. योगेन्द्र लाल भारती, लीड बैंक अधिकारी, रवि कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, डी0डी0एम0 नाबार्ड बी.आर.साहनी, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा प्रबन्धक नौगढ़ तथा समस्त बैंको के शाखा प्रबन्ध आदि उपस्थित रहे।