Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कपिलवस्तु महोत्सव 2021 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की को लेकर बैठक सम्पन्न

समिति के अधिकारियों के साथ विभिन्न विन्दुओं पर की गयी चर्चा

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

कपिलवस्तु महोत्सव 2021 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी बैठक मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में महोत्सव कार्यक्रम को वृहद रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु समिति के अधिकारियों के साथ विभिन्न विन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बैठक में उपस्थित प्रभारी जिला सूचना अधिकारी/संयोजक कपिलवस्तु महोत्सव को निर्देश दिया कि गतवर्ष कपिलवस्तु महोत्सव के आयोजन में निमंत्रण कार्डो की डिजाइनिंग, परिचय पत्र का पारूप, महोत्सव के कार्यक्रमों मे सम्मिलित होने वाले लोगो की सूची तैयार करा ललिया जाय। इसका अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूली बच्चो द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को समस्त विद्यालयों की सूची तैयार कर अपने स्तर से प्रतियोगिता की तिथि प्रकाशित कराकर विद्यालयवार समची तैयार करने का निर्देश दिया। टेन्टेज/मंच व्यवस्था हेतु डीसी मनरेगा तथा पुस्तक विज्ञान मेंला हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार, फूड जोन के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, झूला मेला हेतु एस0ओ0सी0 तथा प्रदर्शनी व्यवस्था हेतु पवी0डी0 को निर्देशित किया गया। महोत्सव के सम्पूर्ण प्रचार-प्रसार हेतु अधि0अभि0 जलनिगम को निर्देश दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पुस्तक डोनेशन का कार्य अपने स्तर से समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित कराकर प्राप्त पुस्तको को जनपद के पुस्तकालय में रखाने का निर्देश दिया। कपिलवस्तु महोत्सव का आकर्षित लोगो तैयार कर आनलाइन प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0, डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्रा, उपायुक्त स्वतः रोजगार योगेन्द्र लाल भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला सूचना अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।