छठ पर्व पर लगा खोया पाया शिविर, डा. वी.के. वर्मा ने किया उद्घाटन
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
छठ पर्व पर अमहट घाट पर जुटने वाले श्रद्धालुओं के सहयोग के उद्देश्य से समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति की ओर से खोया पाया शिविर का आयोजन किया गया है। बुधवार को होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि जय प्रकाश गोस्वामी पिछले तीन दशक से बिछड़ो को मिलाने का पुनीत कार्य कर रहे है। कहा कि छठ पर्व का आकार बड़ा हो गया है। अस्ताचल सूर्य और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिये हजारों की संख्या में महिला, बच्चे, आस्थावान आते हैं। कुंआनों नदी के कारण भी खोया पाया शिविर महत्वपूर्ण हो गया है जिससे किसी संकटकाल में लोगों का सहयोग किया जा सके। जय प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि शिविर में बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिये पूरा प्रबन्ध किया गया है।
खोया पाया शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से पं. दीनदयाल तिवारी, सन्तोष पाण्डेय, राजेश्वर तिवारी, गोविन्द पाण्डेय, हेमन्त मिश्रा, प्रशान्त मिश्रा, रविशंकर शुक्ल, हरिशंकर पाण्डेय, दीप आनन्द श्रीवास्तव, शरद सिंह रावत, मनोज कुमार, प्रशान्त शुक्ल, सुनील गुप्त, हरिशंकर पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय सहित अनेक लोग शामिल रहे।