Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अब तक जिले में मिले एईएस के 56 तथा जेई के 03 केस

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिले में जनवरी 2021 से अबतक एईएस के 56 तथा जेई के 03 केस मिले है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिये है। उन्होने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान 19 अक्टॅूबर से संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत घर-घर जाकर सर्वे में 729 बुखार के रोगी मिले है। मलेरिया की 495 लोगों की जॉच करायी गयी है, जिसमें से केवल 04 मलेरिया पाजिटिव मिले है। जिनको इलाज के लिए संबंधित सीएचसी/पीएचसी भेजा गया है।
उन्होने बताया कि अभियान के दौरान 736 सर्दी, खासी एवं बुखार के लक्षण वाले लोगों की कोविड जॉच करायी गयी तथा सभी निगेटिव पाये गये। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान 8962 में से 8232 स्वयं सहायता समूहों की बैठक करायी गयी तथा उन्हें जागरूक किया गया। 2274 में से 2208 आशा प्रशिक्षित की गयी। सभी 1185 ग्राम पंचायतों में बीएसएनसी की बैठक करायी गयी। आशा एवं आगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा 420578 घरों का भ्रमण किया गया तथा 3234 मातृ बैठक करायी गयी। 1429 के सापेक्ष 1360 बीएचएनडी दिवस आयोजित करके एईएस परचर्चा की गयी। 3028 स्थानों पर पानी को क्लोरिनेशन करने के लिए डेमो किया गया।
उन्होने बताया कि अभियान के दौरान क्षय रोग के संभावित 124 लोगों को चिन्हित किया गया। इस दौरान 135 अतिकुपोषित बच्चे चिन्हित किए गये जिसमें से 57 पोषण पुनर्वास केन्द्र इलाज के लिए भेजे गये। उन्होने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रति सप्ताह सीएमओ द्वारा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है तथा अधिकारियो को अभियान की सफलता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।