Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जनपद में दो दिनों तक स्थितियों की समीक्षा के साथ माक ड्रिल देखेंगे पर्यवेक्षण अधिकारी

कोरोना की संभावित तीसरी लहर की परखेंगे तैयारियां

– 12 को होगी माकड्रिल, 13 को फील्ड भ्रमण करके लेंगे उपकरणों की जानकारी

कबीर बस्ती न्यूज,संतकबीरनगर।उ0प्र0।

कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए की गई तैयारियों को परखने के लिए जनपद में पर्यवेक्षण के लिए संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी आगामी 12 व 13 नवम्बर को मौजूद रहेंगे। वह पहले दिन 12 नवम्बर को तैयारियों के सम्बन्ध में मॉक ड्रिल कराएंगे वहीं दूसरे दिन क्षेत्र में भ्रमण करके तैयारियों की जानकारी प्राप्त करेंगे।

उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव अजीज अहमद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजे गए अपने पत्र में दिशा-निर्देश दिया है कि कोविड की संभावित तीसरी लहर व बच्चों में कोविड के संक्रमण के प्रबन्धन की तैयारियों के लिए मॉकड्रिल 12 नवम्बर को होगा। वहीं 13 नवम्बर को फील्ड में भ्रमण करके की गई तैयारियों का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा। संतकबीरनगर जनपद के लिए संयुक्त निदेशक शहरी डॉ. अजय कुमार गुप्ता को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इन्द्र विजय विश्वकर्मा ने सभी अधीक्षकों के साथ ही साथ एसीएमओ वेक्टर बार्न डिजीज डॉ. वी. पी. पाण्डेय तथा एसीएमओ आरसीएच डॉ. मोहन झा को यह निर्देश दिया है कि कोविड के सम्बन्ध में आयोजित की जाने वाली इस मॉक ड्रिल को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराएं तथा हर सीएचसी व पीएचसी पर जहां पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा वहां पर तैयारियां पूरी कर लें। टीम को हर समय सतर्क रहना होगा। वह पहले ही सारी तैयारियों तथा उपकरणों को देख लें कि वे चालू हालत में हैं या नहीं। मॉक ड्रिल की तैयारियों की भी जानकारी के साथ ही प्रशिक्षित किए गए पीआईसीयू स्टाफ का भी पर्यवेक्षण कर लें। जिले में बच्चों के चार पिडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट ( पीआईसीयू ) हैं। 48 बेड इंसेण्टिव केयर यूनिट के हैं जो आक्सीजन और वेण्टीलेटर से लैस हैं। इनको प्रशिक्षित आईसीयू स्टाफ द्वारा 24 घण्टे संचलित किया जाता है ।