Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने पर मिलेगा 05 हजार रूपये का पुरस्कार

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने पर 05 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेंगा। उक्त जानकारी मण्डलायुक्त गोविद राजू एन0एस0 ने दिया है। आयुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने बताया कि प्रत्येक जिले मेें पुरस्कार के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी की समिति गठित की गयी है।
उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की स्वैछिक मदद करने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की योजना लागू की गयी है। उन्होने  संयुक्त शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि डीएस यादव को निर्देश दिया कि स्कूल बसों की फिटनेस देखते समय आपात कालीन गेट, फर्स्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र व खिड़कियों में जाली आदि व्यवस्था का कडाई से अनुपालन कराये।
पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक डी राव ने मण्डल के जनपदों में ब्लैक स्पाट पर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये गये कार्यो के सत्यापन का निर्देश दिया गया है। उन्होने बताया कि ब्लैक स्पाट राष्ट्रीय राजमार्ग या राज्य मार्ग अथवा एमडीआर पर स्थित 500 मीटर दूरी का वह स्थान होता है, जहॉ विगत तीन वर्षो में 05 दुर्घटनाए हुयी हो, या तीन कैलेण्डर वर्ष में 10 से ज्यादा मृत्यु हुयी हो।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी रविकान्त शुक्ल ने बताया कि मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आयी है और दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की संख्या मंे भी कमी हुयी है, जबकि जनपद संत कबीर नगर में दुर्घटनाओं की संख्या बढी है। एनएचआई के महा प्रबन्धक सीएम द्विवेदी ने बताया कि मार्गो पर दुर्घटना होने की स्थिति में टोल फ्री नम्बर-1033 पर सूचना देने पर तत्काल एंबुलेन्स सेवा उपलब्ध करा दी जाती है। यह एंबुलेन्स सेवा जनपदों में 15 से 20 मिनट के अन्दर उपलब्ध करा दी जाती है।
बैठक मंे जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष कुमार शुक्ला, अंजनेय सिंह, भूपेशमणि त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद शुक्ल व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।