Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

महिला कांग्रेस ने किया अभिनेत्री कंगना रनौत के गिरफ्तारी की मांग

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा यह कहे जाने पर कि 1947 में मिली आजादी भीख में मिली थी असली आजादी तो 2014 में मिली को लेकर कांग्रेस कंगना रनौत पर हमलावर है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष शीला शर्मा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को गिरफ्तार किये जाने की मांग करते हुये कहा कि उनसे पद्मश्री सम्मान वापस लिया जाना चाहिये।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष शीला शर्मा ने कहा, ‘कंगना रनौत का बयान महात्मा  गांधी, पंडित नेहरू और सरदार पटेल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का ही नहीं, बल्कि सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान का भी अपमान है। राष्ट्रपति को कंगना से तत्काल पद्म सम्मान वापस लेना चाहिए। ऐसे सम्मान देने से पहले मानसिक हालात का आकलन होना चाहिए ताकि ऐसे लोगों को ये सम्मान नहीं मिले जो देश और उसके नायकों का अपमान करते हैं।
महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष नीलम विश्वकर्मा ने कहा कि  अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान अचानक नहीं आया, आर.एस.एस. और भाजपा के लोग स्वतंत्रता आन्दोलन को लेकर इतिहास बदलने का षड़यंत्र कर रहे हैं। कंगना का बयान सोची समझी साजिश का हिस्सा है। जो लोग अंग्रेजांे के एजेन्ट के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे थे उन्हें स्वतंत्रता आन्दोलन के अमर बलिदानियों को अपमानित करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिये।
महिला कांग्रेस की विनोद रानी आहूजा, कंचन विश्वकर्मा, राधा देवी, सुनीता सोनी, कमला गौड़, शकुन्तला देवी आदि ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मांग किया है कि उनके विरूद्ध देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कराकर पद्मश्री सम्मान वापस लिया जाय।