मत्स्य पालको को दी गयी योजनाओं की जानकारी, वितरण किया गया किसान क्रेडिट कार्ड
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर मत्स्य कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। इस अवसर पर मत्स्य पालको को योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। गोष्ठी का उद्घाटन विधायक दयाराम चौधरी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मत्स्य पालको की आय बढाने के लिए अनुदान आधारित विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि खाद्यान्न के अलावा दूध, सब्जी, फल, फूल के साथ-साथ मछली पालन एक प्रमुख उद्योग बन गया है। इसको बढावा देने के लिए मत्स्य पालको को किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत प्रतिवर्ष 06 हजार रूपये दिये जाते है। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया जाता है ताकि समय पर वे कम व्याज पर ऋण लेकर मत्स्य पालन का कार्य कर सकें। मत्स्य पालको के लाभ के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना लागू की गयी है, जिसके अन्तर्गत मछली सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज बनवाया जाता है। मछुआरा आवास योजना के अन्तर्गत उन्हें पक्के मकान उपलब्ध कराये जाते है। मछुआरों को 05 लाख रूपये का जीवन बीमा भी उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर उन्होने विद्यावती, धनुषधारी तथा अनीता को किसान क्रेेडिट कार्ड का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
विधायक महोदय ने सभी मत्स्य पालको को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा दिये जाने पर विभागों द्वारा इसे कृषि संबंधी सुविधाए दिलाने का प्रयास करेंगे। गोष्ठी में मत्स्य पालको ने अवगत कराया कि कृषि का दर्जा दिये जाने के वाबजूद कुछ विभाग उन्हें व्यवसायिक खेती के श्रेणी में रखकर सुविधाओं से वंचित रखते है। उन्होेने बताया कि बैंक द्वारा के0सी0सी0 दिया जाता है परन्तु विजली विभाग द्वारा नलकूप संचालन के लिए व्यवसायिक दर पर कनेक्शन दिया जाता है। विधायक ने इस समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
गोष्ठी में उप निदेशक जी0सी0 यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मत्स्य पालन को बढावा देने के लिए अलग मंत्रालय गठित किया गया है तथा इसे कृषि का दर्जा दिया गया है। उन्होने बताया कि ताजे पानी के तालाब में मछली उत्पादन में प्रदेश पूरे देश में प्रथम है। जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह ने सभी का स्वागत किया। संदीप वर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। गोष्ठी का संचालन उद्यान निरीक्षक विनोद वर्मा ने किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला तथा भारी संख्या में जिले के मत्स्य पालकगण उपस्थित रहें।