Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जिले में जल्द खुलेंगे 96 स्वास्थ्य उपकेंद्र

– उपकेंद्र के लिए किराए पर लिए जाएंगे भवन
– दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधा
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।
जिले में जल्द ही 96 स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलेंगे।  इनके खुल जाने से जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उपकेंद्र के लिए तात्कालिक रूप से किराए पर भवन लिए जाएंगे। लंबे समय बाद जिले में उपकेंद्र खोले जा रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जिले में 96 स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके लिए एनएचएम द्वारा एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला स्तर पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर अभिलेख राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मुख्यालय को प्रेषित किया जा चुका है। जल्द ही नियुक्ति की अंतिम सूची जारी हो जाएगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए एसीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि एएनएम की नियुक्ति होने के बाद उनकी तैनाती कर दी जाएगी। स्वास्थ्य उपकेंद्र पर बच्चों व गर्भवती के टीकाकरण की सुविधा के साथ ही गर्भवती को जांच की भी सुविधा मिलेगी। लंबे समय से नए उपकेंद्र नहीं खोले गए थे, जबकि इस दौरान आबादी बढ़ी है। यह उपकेंद्र उन जगहों पर खोले जा रहे हैं, जहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए दूर जाना पड़ता था। अब उन्हें करीब ही सुविधा मिलने लगेगी।
273 उपकेंद्रों का हो रहा है संचालन
जिले में इस समय 273 स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन किया जा रहा है। इन केंद्रों पर एएनएम की तैनाती है। यहां पर टीकाकरण आदि की सुविधा मिल रही है। इसमें से लगभग पांच दर्जन उपकेंद्र ऐसे हैं, जहां पर प्रसव की भी सुविधा मिल रही है। गंभीर मरीजों को यहीं से हॉयर सेंटर के लिए रेफर किया जाता है।
ब्लॉकवार नवीन उपकेंद्र की संख्या
परसरामपुर-3, विक्रमजोत-8, दुबौलिया- 1, हर्रैया-4, गौर- 10, कप्तानगंज- 7, बहादुरपुर- 6, कुदरहा- 6, बनकटी- 6, सदर- 15, साऊंघाट- 14, सल्टौआ- 8, भानपुर- 5, रुधौली- 3
यह मिलेंगी सुविधाएं
बच्चों का टीकाकरण
गर्भवती का टीकाकरण
प्रसव पूर्व जांच