Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

एसएसबी ने किया महामहिम राज्यपाल का स्वागत, कहा आपके आगमन से गौरवान्वित हुई यह धरती

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

सशस्त्र सीमा बल,43वीं वाहिनी सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी अलिगढ़वा के प्रागण में सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय लखनऊ के महानिरीक्षक रत्न संजय, (भा०पु०से०) बरजीत सिंह, द्वितीय कमान अधिकरी, मनोज कुमार उप कमांडेंट, महिला कार्मिको व संदीक्षा सदस्यों द्वारा राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का स्वागत किया गया।
तत्पश्चात दीपक कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट के साथ एक सौ० बल कर्मियों के द्वारा राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान दिया गया तथा वाहिनी के श्वान दस्ते द्वारा प्रदर्शन किया गया। साथ ही साथ बल द्वारा प्राकृतिक आपदा बाढ़ से बचाव के लिए बाढ़ एवं राहत बचाव दल जो अपनी कार्यकुशलता से आम जन मानस जो बाढ़ में किसी विषम परिस्थितियों में फंस जाते हैं तो उन लोगों को अपनी परवाह किए बगैर सही सलामत बचाव कर सुरक्षित स्थान पर ले आते है। सशस्त्र सीमा बल द्वारा जरूरत मंदो, असहाय लोगों के लिए समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिससे कि आम लोगों को आसानी पूर्वक रक्त प्राप्त हो सके तथा सीमाई गाँवो में महिला कार्मिकों द्वारा बल में भर्ती होने के लिए गांव की लड़कियों को मोटिवेट भी किया जाता है।बल के परिचयात्मक संक्षिप्त विडियो के माध्यम से सशस्त्र सीमा बल की गौरवगाथा जिसमे सन १९६३ में भारत चीन युद्ध के पश्चात बल के गठन, बल की कार्यकुशलता एवं आदर्श वाक्य से प्रेरित सीमावर्ती जनता के दिलों में सुरक्षा की भावना पैदा करना, सीमा के आर-पार अपराधो, तस्करी और अन्य अवैध क्रियाकलापों को रोकना, भारत राज्य में अप्राधिकृत प्रवेश को रोकना, जिम्मेदारी के क्षेत्र में नागरिक गतिविधि कार्यक्रम करवाना,केन्द्रीय सरकार द्वारा समनुदेशित किसी अन्य कर्तव्य का पालन करना इत्यादि गौरवशाली क्रियाकलापों के बारे में दिखाया गया। ततपश्चात मा0 राज्यपाल ने महिला कार्मिको के साथ पारस्परिक विचार विमर्श के माध्यम से उनका कुशलक्षेम जाना तथा परिवार से दूर रहकर भी भारत माता की सुरक्षा के जज़्बे को सर्वाेपरि मानते हुए कठिन से कठिन कार्यों को कदम से कदम मिलाकर चलने की बात की। बरजीत सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी) ने यह बताया कि आपकी सीमा चौकी अलिगढ़वा में उपस्थिति से बल का प्रत्येक कार्मिक गौरवान्वित हुआ।
इस अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, उप कमांडेन्ट सुस्वपन कुंडू, उप कमांडेन्ट मुकेश कुमार गुर्जर, उप कमांडेन्ट (पशु चिकित्सा) श्रीमती शालिनी परिहार, निरीक्षक के०पी०एम० वंजिनाथन, निरीक्षक लक्ष्मी शंकर मीना उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ,उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार बाजपेई, उपनिरीक्षक कुलबीर शूर, उपनिरीक्षक मुकेश चौधरी, उपनिरीक्षक विपुल शर्मा,स०उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद, स०उपनिरीक्षक मूलचन्द, स०उप निरीक्षक नितिन सिंह, स०उप निरीक्षक अमित तिवारी व अन्य बहादुर जवानो की उपस्थिति रही।