मुख्य सेविकाओं ने सौंपा ज्ञापन, दिया आन्दोलन की चेतावनी
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से सम्बद्ध बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के सुपरवाइजर्स एसोसिएशन सदस्यों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर अध्यक्ष कामिनी कुमारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि मुख्य सेविका से बाल विकास अधिकारी पद पर पदोन्नित प्रक्रिया शुरू किया जाय, पिछले 12 वर्षो से पदोन्नति बाधित है।
ज्ञापन सौंपने के बाद एसोसिएशन अध्यक्ष कामिनी कुमारी ने बताया कि मुख्य सेविका संवर्ग हेतु एसीपी वित्तीय स्तरोन्नयन वेतनमान की बैठक नहीं हुई, इस कारण से बिना एसीपी का लाभ मिले मुख्य सेविकायें सेवानिवृत्त हो रही है। यदि मांगे न मानी गई तो प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 8 दिसम्बर से मुख्य सेविकायें काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करेंगी, 9 दिसम्बर को निदेशालय लखनऊ में मांगो के समर्थन में धरना दिया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मंजू पाल सिंह, रंजना श्रीवास्तव, नीतू सिंह, अनुराधा पाण्डेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, सन्तोष राव, अनिल कुमार, गिरजेश कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।