Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कांग्रेस ने शक्ति यात्रा निकालकर किया महिला घोषणा पत्र का वितरण

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस पदाधिकारियोें, कार्यकर्ताओं ने जनपद के पांच विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों, कस्बों, बाजारों में शक्ति यात्रा निकाली। कांग्रेस नेता हाथों में पार्टी का झण्डा लिये  ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का संदेश लोगों तक पहुंचाते हुये पार्टी के महिला घोषणा पत्र का वितरण किया।
कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र में देवेन्द्र श्रीवास्तव, डा. बबिता शुक्ल, प्रेमशंकर द्विवेदी, रमेश सिंह, महादेवा में पूर्व विधायक राम जियावन, बृजेश आर्य, अनिल भारती, हर्रैया में डा. शीला शर्मा, , राकेश मणि त्रिपाठी, मोनिका मिश्र कप्तानगंज में पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, सीमा निषाद, सोमनाथ पाण्डेय, मनोज त्रिपाठी, रूधौली में विश्वनाथ चौधरी, महफूज अली आदि के संयोजन में  शक्ति यात्रा निकाल कर महिला घोषणा पत्र का वितरण किया गया। कांग्रेस नेताओें ने संवाद बताते हुये कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार जनहित के साथ ही महिला अधिकारों के लिये संघर्षरत है। पार्टी ने महिलाओं के लिये अलग से घोषणा पत्र जारी किया है। टिकट में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ही सरकार बनने पर छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी दिया जायेगा। कहा कि महिलाओं को उनका राजनीतिक, सामाजिक अधिकार मिले इस दिशा में कांग्रेस ही जमीनी धरातल पर काम कर रही है। कार्यक्रम में  जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बस्ती सदर में शौकत अली, महादेवा में अमर बहादुर शुक्ल, हर्रैया में लक्ष्मीकान्त मिश्र, रूधौली में  अतीउल्ला सिद्दीकी, कप्तानगंज में दुर्गेश त्रिपाठी एवं प्रभारी के रूप में शामिल रहे। इसी क्रम में नीलम विश्वकर्मा, विनोद रानी आहूजा , संदीप श्रीवास्तव, सचिन शुक्ल, डा. वाहिद सिद्दीकी, अलीम अख्तर, नर्वदेश्वर शुक्ल, फिरोज खान, अनुराग पाण्डेय, लालजीत पहलवान, अमित सिंह, आदर्श पाठक, पवन वर्मा, महेन्द्र श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव,  आदि शामिल रहे।
कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि जनपद के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों मे सफलता पूर्वक कांग्रेसजन लोगों तक पहुंचें और उन तक पार्टी का संदेश पहुंचाया।