Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

शंकर वार्ड शिव मंदिर तथा राम सप्ताह चौक मंदिर के आस- पास सुवरों द्वारा की जा रही गंदगी के विषय को बार-बार उठाने के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं- पार्षद आशीष पुरोहित

I
भाटापारा। भाटापारा शहर धार्मिक कार्यक्रमों के नाम से पूरे अंचल में प्रसिद्ध है। शहर की समस्त मंदिरों में भजन कीर्तन रामायण सुंदरकांड आदि के पाठ निरंतर गति से चलते रहते हैं, जिस वजह से क्षेत्र की समस्त मंदिरों में भक्तजनों का भारी मात्रा में आना जाना भी लगा रहता है। अधिक मास के शुरू होने के बाद से शंकर वार्ड स्थित शिव मंदिर में लोगों का आना जाना लगा हुआ है। वही राम सप्ताह प्रांगण तथा लटूरिया मंदिर मैं भी अनवरत धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। परंतु काफी वर्षों से कईया तालाब स्थित तथाकथित लोगों द्वारा सूवर पालन की वजह से इन क्षेत्रों में काफी गंदगी फैल रही है। सूवर पालन करने वाले सूवरों को सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिस वजह से सूवर मंदिर के प्रांगण तथा अन्य क्षेत्रों को गंदा कर समुचित वातावरण को प्रदूषित करते हैं। धार्मिक लोगों के साथ-साथ समस्त वार्ड एवं क्षेत्रवासी भी इस समस्या से निजात पाने की राह देख रहे हैं। वार्ड वासियों कि समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पार्षद आशीष पुरोहित ने बताया कि इस समस्या के हल उपरांत भाटापारा नगर पालिका को कई बार मौखिक तथा लिखित तौर पर अवगत कराया है, परंतु पालिका के अधिकारियों द्वारा बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।जबकि ऐसे विषय पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। पूरे भारत में जहां एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है।वही भाटापारा नगर पालिका द्वारा इस गंदगी को रोक पाने में असफल उनकी कथनी और करनी को जगजाहिर करता है। अगर समय रहते समस्या का निदान नहीं किया गया तो कोई ठोस निर्णय लेने वार्ड वासी तथा हम बेबस होंगे।