Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-जिलाधिकारी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी अधिकारी अपने स्तर से समय से तैयारी पूर्ण करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में दिये। उन्होने कहा कि समय से सभी शस्त्र जमा कराये, न्यायालय में प्रचलित न हो रहे भूमि विवादों का प्रभावी निस्तारण कराये तथा विवाद के मामले में धारा-151 की कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
उन्होने निर्देश दिया कि सभी एसडीएम तथा सीओ 04 से अधिक बूथ वाले मतदान केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण करेंगे। सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के अन्तर्गत सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति, असामाजिक तत्वों की गतिविधि, पिछले घटनाओं के संदर्भ में क्षेत्र की वर्तमान स्थिति तथा बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में रिपोर्ट देंगे। इस संबंध में 27 दिसम्बर को पुनः बैठक करके समीक्षा की जायेंगी।
उन्होने कहा कि 27 दिसम्बर से पूर्व थाने के अन्तर्गत आने वाले सभी लाइसेंसयुक्त असलहा जमा कराना सुनिश्चित करें। सभी थानाध्यक्ष कलेक्टेªट स्थित आयुध अनुभाग में असलहों का सत्यापन कराये। इसके अलावा अन्य राज्यों एंव अन्य जिलों से जारी लाइसेंस धारको का असलहा भी जमा कराये। मृतक लाइसेंस असलहाधारियों के संबंध में उनके कोर्ट में रिपोर्ट भेजे ताकि उनका लाइसेंस निरस्त किया जा सकें। दूसरे राज्य या जिले से जारी लाइसेंस अगर ट्रान्सफर नही कराया गया है, तो उसे अवैध मानकर कार्यवाही करें।
उन्होने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में आने वाली सेण्ट्रल फोर्स, होमगार्ड तथा अन्य फोर्स के ठहरने के लिए थानावार विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराये। उसमें पानी, शौचालय, बिजली, कमरों की स्थिति के बारे मे भी रिपोर्ट दें। ऐसी जानकारी मिली है कि विद्यालयों द्वारा कमरों मे फिक्स बेंच और मेज लगायी जा रही है। ऐसे विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य को अवगत करा दे कि इस कार्य को निर्वाचन कार्य में बाधा मानते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा में कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने प्रत्येक थानों में 10-10 कालेज चिन्हित करने का निर्देश दिया है।
उन्होने निर्देश दिया है कि मतदेय स्थल तक जाने वाले मार्ग का रूटचार्ट तैयार कर एवं सत्यापित कराकर उपलब्ध कराये। यदि सड़क खराब हो या पुलिया टूटी हो तो सूचित करे ताकि उसे समय से ठीक कराया जा सकें। निर्वाचन के दौरान जनसभा आयोजित करने के लिए प्रत्येक तहसील में जनसभा स्थल चिन्हित कर लें। आबकारी विभाग के साथ मिलकर अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलायें।
उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशाानुसार विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत बूथ पर मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग करायी जायेंगी, इसके लिए बूथ का चयन कर लें। इसके लिए मतदान केन्द्र के अन्दर एंव बाहर सीसी टीवी कैमरा लगाया जायेंगा। उन्होने ऐसे सभी विद्यालयों में विद्युत आपूर्ति के लिए कनेक्शन की व्यवस्था कराये।
उन्होने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियो/पुलिस कर्मियों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जायेंगा। इस जिले के निवासी कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर सकेंगे। इसकी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली जाय। इसके अलावा दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी जायेंगी।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि निर्वाचन कार्यो के लिए क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद को प्रभारी नामित किया गया है। सभी थानाध्यक्ष उनसे समन्वय स्थापित करके निर्वाचन की तैयारी पूरी करें। सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में वाहनों से काला शीशा उतरवाये। कोई भी व्यक्ति असलहा लेकर चलता है, तो असलहा जब्त करें तथा उस व्यक्ति के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करें। उन्होने क्रिटिकल तथा बरनरेबुल बूथ के चिन्हिकरण का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि 2017 विधानसभा, 2019 लोकसभा तथा 2021 पंचायत चुनाव में घटी घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक का संचालन एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने किया। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान प्रत्येक स्तर पर केाविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिए प्रोटोकाल का पालन कराये। इस दौरान सभी कर्मचारियों का कोविड-19 का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाय। बैठक में ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, एसडीएम आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जी.के. झा, अतुल आनन्द, सूरज यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय, आलोक प्रसाद, सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहें।