हमारा दायित्व है कि हम देश को सही रास्ते पर ले जाने के लिये 100 फीसदी करें मतदान-डा. श्रेया प्रजापति
चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
जिले के मथौली (बनकटी) स्थित चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में बोलते हुये स्वीप आईकॉन डा. श्रेया प्रजापति ने कहा सरकार का हमारे जीवन में हर जगह दखल है, सरकार हमारी शिक्षा, सुरक्षा, चिकित्सा, सबकुछ तय करती है, हमे एक सुरक्षित परिवेश देती है, यहां तक कि हमारे कृषि उत्पादों के दाम तक सरकार ही तय करती है।
लेकिन अपनी सरकार हम खुद तय करते हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम देश को सही रास्ते पर ले जाने के लिये 100 फीसदी मतदान कर कुशल नेतृत्व क्षमता वाली सरकार चुनें। स्वीप आईकॉन डा. श्रेया ने कहा हमे आने वाले चुनाव में बिना डर के, बिना लालच के और बिना किसी बहकावे में आये अपना प्रतिनिधि चुनना होगा। जब तक 100 फीसदी वोटिंग नही होगी तब तक सभी के हितों का चिंतन करने वाली सरकार नही बनेगीं। आप 100 फीसदी वोटिंग करेंगे तो 100 फीसदी लोगों के बारे में चिंतन होगा, बहुमुखी विकास होगा, सुरक्षित परिवेश मिलेगा और हमारे नागरिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे। एक एक वोट कीमती है, हम इसके प्रति गंभीर नही है तो समझिये खुद के प्रति भी गंभीर नही हैं। उन्होने जागरूकता के लिये वाट्सग्रुप बनाने की सलाह दिया और खुद को भी उसमें जोड़ने को कहा जिससे कहीं भी जरूरत पड़ने पर वे छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हे प्रोत्साहन देने पहुंच सके।
इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश प्रजापति, डा. श्रेया प्रजापित, महांविद्यालय के प्रबंधक डा. ए.के. मौर्य, प्राचार्य डा. अनीता मौर्य, संस्थापक राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक वंशराज मौर्य, डा. सरोज मौर्य ने सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश प्रजापित ने कहा जो लोग मतदाता नही बन पाये हैं उन्हे 5 जनवरी के बाद एक अवसर और मिलेगा। सबसे ज्यादा मतदान पंचायत चुनाव में होता है। पंचायत चुनाव में प्रत्याशी एक एक मतदाता को सहेजकर उन्हे मतदान केन्द्र तक पहुंचाता है, लोगों को दिल्ली मुंबई से मतदान करने के लिये बुला लेता है, विधानसभा, और लोकसभा चुनावों में ऐसा नही देख जाता। नतीजा ये होता है कि पंचायत चुनाव में 80 फीसदी तक वोटिंग हो जाती है।
छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा आप सभी अपने क्षेत्र की आईकॉन हो। अपनी जिम्मेदारी समझते हुये दूसरों को भी शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक और संस्थापक ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। भाषण, गीत, काव्य पाठ, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर शत प्रतिशत मतदान को प्रेरित करने वाली छात्राओं शहनुमा अंजुम, सरिता निषाद, नीलू चौधरी, श्रेया चौधरी, जया उपाध्याय, माधुरी अग्रहरि, नीलम मौर्या, सुरमिला चौधरी, मानसी राजभर, साधना, महिमा पटेल, ममता, प्रेरणा चौधरी आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। काय्रक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी अरूण पाण्डेय ने किया। खण्ड विकास अधिकारी डा. विवेक कुमार, बीडीओ प्रशिक्षु राजेन्द्र प्रसाद, योगेंन्द्र मोहन कनौजिया, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मो. इकबाल एवं क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित रहे।