कांग्रेस के जनसभाओं मे उमडती लाखों की भीड ने कर दिया भाजपा को बेचैन-प्रेमशंकर द्विवेदी
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञाओं, आधी आबादी को मुख्य धारा में लाने की ऐतिहासिक पहल और जनसभाओं में उमड़ती लाखों की भीड़ ने सत्ताजीवी भाजपा को बेचैन कर दिया है। बस्ती सदर विधानसभा से टिकट के प्रबल दोवदार कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि हार की हताशा के चलते केन्द्र सरकार द्वारा येन केन प्रकारेण विधानसभा चुनाव टालने की साजिश रची जा रही है।
सरकार देशभर की जनता को विविध तरीके से गुमराह करने का एक और मौका चाहती है, ज्वलन्त मुद्दों से ध्यान हटाकर ऐसे मुद्दों पर केन्द्रित करना है जिससे सत्ता हासिल की जा सके। कांग्रेस नेता ने कहा भाजपा सत्ताजीवी है, कोई भी मूल्य चुकाना पड़े हर हाल में सत्ता चाहिये। उन्होने कहा रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है। दोहरे मापदण्डों को लेकर योगी सरकार पूरे कार्यकाल में चर्चा में रही। मीडिया ने भी कृत्यों पर परदा डालकर वास्तविक तस्वीर और हालात जनता तक नही पहुंचने दिया।
रात में कर्फ्यू है दिन में जश्न मनाये जा रहे हैं। लाखों लोगों को बुलाकर लखनऊ में टेबलेट और समार्टफोन बांटे जा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा यूपी की जनता कांग्रेस पर भरोसा कर रही है। प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञाओं का असर दिखने लगा है। कई दशक से उपेक्षित आधी आबादी पूरी तरह कांग्रेस के साथ खड़ी है। एक ऐसी पृष्ठभूमि तैयार हो रही है जिसमे कांग्रेस को सेवा का मौका मिलता दिख रहा है। इसलिये अपरोक्ष रूप से केन्द्र की मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं की आड़ लेकर चुनाव टालने का षडयंत्र कर रही है, इसे किसी कीमत पर सहन नही किया जायेगा।