Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

धूमधाम से मनाया गया चित्रांश क्लब का 25 वां स्थापना दिवस, सम्मानित हुईं विभूतियां

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब का 25 वां स्थापना दिवस ब्लाक रोड एक होटल के सभागार में धूमधाम से मनाया गया। क्लब के संस्थापक, संरक्षक, पदाधिकारियों और सदस्यों ने केक काटकर खुशियों को साझा किया। इसके बाद गणपति भगवान की प्रतिमा के सममुख दीप जलाकर ध्येय गीत के साथ समारोह की विधिवत शुरूआत हुई।

क्लब के संरक्षक राना दिनेश प्रताप सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, शीला पाठक, संध्या दीक्षित, राजेश श्रीवास्तव, इन्दू चित्रगुप्त, संतोष सिंह आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। क्लब प्रवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने पिछले साल क्लब द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला, कहा चित्रांश क्लब ने पिछले एक दशक के प्रयासों से लोगों के भीतर जिस प्रकार से पारिवारिक भावना विकसित की है, सभी के सुख दुख में साथ सहयोग करने की जिस प्रवृत्ति को परंपरा के रूप में विकसित किया है उससे सामाजिक सरोकार बहुत मजबूत हुये हैं।

वरिष्ठ पत्रकार एवं क्जब संरक्षक प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने कहा जाति धर्म की भावनाओं से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर चित्रांश क्लब ने समाजसेवा की जो लकीर खींचा है वह दूसरों के लिये प्रेरक है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अर्चना श्रीवास्तव, एण्टी रोमियों प्रभारी निधि यादव, रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, राना दिनेश प्रताप सिंह, दिनेश श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया।

मिली जिम्मेदारी
पिछले कार्यों, सकारात्मक सोच, क्लब की हर गतिविधि में बढ़चढकर हिस्सा लेने के कारण साल 2022-23 के लिए जी. रहमान को जिलाध्यक्ष घोषित किया। निवर्तमान अध्यक्ष सतेन्द्र श्रीवासतव को प्रदेश प्रभारी, संध्या दीक्षित को महिला विंग का संयोजक, अविनाश क्लब को जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी। सभी से शीध्र ही कार्यकारिणी गठन करने की अपेक्षा व्यक्त की गयी।

सम्मानित किये गये
वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, निधि यादव, कवियित्री शिवा त्रिपाठी, युवा रचनाकार अभिषेक श्रीवास्तव अंग वस्त्र, प्रतिभा श्रीवास्तव, कोतवाल राधेश्याम राय, श्रीमती गीता पाण्डेय, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’, अश्वनी श्रीवास्तव, धर्मप्रकाश श्रीवास्तव, देवेन्द्र श्रीवास्तव आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात गायक अविनाश श्रीवास्तव ने किया। पंकज गोस्वामी, शिवा त्रिपाठी, अभिषेक की रचनाओं को श्रोताओं ने खुब सराहा। संस्थापक राजेश चित्रगुन्त एवं रेखा चित्रगुप्त ने सभी आगन्तुकों और क्लब के पदाधिकारियों, काय्रकर्ताओं का हदय से आभार ज्ञापित किया।