Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विधायक संजय ने चौपाल में बनाया संवाद, गिनाई उपलब्धियां

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सोमवार को रूधौली विधानसभा क्षेत्र के तुरकौलिया उर्फ करमहिया में चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद बनाया। कहा कि अधिकांश पात्रों को आवास, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिन लोगों को किन्ही कारणों से सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाया है उन्हें चरणबद्ध ढंग से लाभान्वित कराया जायेगा।
तुरकौलिया उर्फ करमहिया में आयोजित चौपाल में विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने लोगों की समस्यायें सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में पिछले साढे चार वर्षो में परस्पर विश्वास की ताकत से विकास के अनेक नये आयाम बनाये है। लगभग साढे चार लाख लोगों को सरकारी सेवाओें से जोड़ा गया, नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी बनी और किसी को नौकरी के लिये रिश्वत नहीं देना पड़ा। राजनीति में बड़े बदलाव की नींव पड़ चुकी है। कहा कि विकास के जो कार्य किन्ही कारणों से अधूरे रह गये हैं उन्हें अगले चरण में पूरा किया जायेगा। कहा कि उनका उद्देश्य रूधौली क्षेत्र में लघु उद्योगों का संजाल विकसित करने के साथ ही एक बड़ा कारखाना लगाने का है जिससे यहां के बेरोजगारों को रोजगार के लिये दिल्ली, मुम्बई, दुबई आदि जाने को भटकना न पड़े। शिक्षा, चिकित्सा, सम्पर्क मार्ग सहित अनेक विन्दुओं पर विकास के कई कार्य कराये गये हैं। कुछ कार्य तेजी से पूरे कराये जा रहे हैं। कहा कि जन सहयोग और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की ताकत से भाजपा पुनः सरकार बनायेगी। उन्होने चौपाल में उपस्थित लोगों से सहयोग मांगा।
चौपाल में विधायक संजय के साथ मनोज सिह, उमेश ठाकुर, रंजीत यादव,  विकास शर्मा,  मंडल अध्यक्ष, प्रधान गण मौजूद रहे