Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विश्वकर्मा समाज में चौपाल कार्यक्रमः भाजपा पर साधा निशाना

विश्वकर्मा समाज सपा के साथः हार के डर से बौखला गई है भाजपा-राम आसरे विश्वकर्मा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में विश्वकर्मा समाज में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री  राम आसरे विश्वकर्मा ने चौपाल में भाजपा पर जोरदार हमला बोला। कहा कि भाजपा अपनी हार के डर से बौखला गई है। भाजपा के राज में जमीनों व मकानों पर कब्जे हो रहे हैं। सरकार इस पर  ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोग सपा की सरकार बनाने में जुट जाय।
चौपाल में राम आसरे विश्वकर्मा कहा कि भाजपा ने झूठ बोलकर केवल पिछड़ों का वोट लेने का काम किया। योगी सरकार में बेरोजगारों को न तो नौकरी मिली और न रोजगार। इस सरकार में विश्वकर्मा समाज की सहभागिता नहीं है। विश्वकर्मा समाज चौपाल के माध्यम से लोगों को सचेत करने का काम कर रही है। कहा कि हम सभी लोग संगठित होकर सपा को मजबूत करने में लगे हुए हैं। यूपी की जनता ने निर्णय ले लिया है। सभी लोग आने वाले चुनाव में सपा को जिताने का काम करेंगे। भाजपा लगातार विश्वकर्मा समाज को अपमानित करने का काम कर रही है। जबकि सपा ने विश्वकर्मा समाज को सम्मानित करने का काम किया था।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि जनपद और प्रदेश की जनता यूपी में बदलाव का मन बना चुकी है। समाज के सभी वर्गों की मदद से सपा सरकार बनायेगी। लोग भाजपा के जुमले वाली सरकार से ऊब चुके हैं।
विश्वकर्मा समाज में चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामललित चौधरी, जमील अहमद, सिद्धेश सिन्हा, जावेद पिण्डारी, महेश तिवारी, समीर चौधरी, हाफिज इलियास, मो. सलीम, राजेन्द्र चौधरी, मो. जावेद, अखिलेश यादव के साथ ही  विश्वकर्मा समाज के वैजनाथ शर्मा, साहबदीन विश्वकर्मा, ब्रम्हानन्द विश्वकर्मा,  सजनलाल  विश्वकर्मा,  संजय  विश्वकर्मा,  रूपेश  विश्वकर्मा,  राहुल शर्मा, रामशंकर शर्मा, नन्द किशोर  विश्वकर्मा, अशोक कुमार विश्वकर्मा, आदित्य शर्मा, दुर्गेश विश्वकर्मा, कुलदीप, विपुल, अमित शर्मा, सुरेन्द्र  विश्वकर्मा, हरेन्द्र, विजय  विश्वकर्मा,  ओम प्रकाश शर्मा, राम प्रीत  विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, आकाश शर्मा, दिलीप शर्मा, जर्नादन विश्वकर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।