जनसभा स्थल के पंजीकरण के लिए राजनैतिक दलों को करना होगा आनलाईन आवेदन
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनसभा स्थल के पंजीकरण के लिए राजनैतिक दलों को आनलाईन आवेदन करना होगा। उक्त जानकारी सीआरओ नीता यादव ने दी है। कलेक्टेªट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि प्रथम आये, प्रथम पाये के आधार पर जनसभा स्थल का आवांटन किया जायेंगा। इसके लिए 48 घण्टे पहले आवेदन देना होगा। जनसभा आयोजित करने में राजनैतिक दलों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होंगा।
उन्होने बताया कि हर्रेैया में 19, कप्तानगंज में 10, बस्ती में 06, रूधौली तथा महादेवा में 3-3 जनसभा स्थल चिन्हित किए गये है। इसके अलावा जनसभा के लिए यदि कोई उपयुक्त स्थान हो, तो वे सुझाव दे सकते है। बैठक में ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी राधवेन्द्र पाण्डेय, हीरालाल मिश्रा उपस्थित रहें।