सहारा, पल्स कम्पनी में डूब रहे जमाकर्ताओं का धन वापस दिलाने की मांग
कांग्रेस ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
जमाकर्ताओं का डूबा धन दिलाये सरकार- अंकुर वर्मा
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: मंगलवार को सहारा और पल्स कम्पनी में डूब रहे जमाकर्ताओं का धन वापस दिलाने की मांग को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के संयोजन में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता शास्त्री चौक पर एकत्र हुये और ‘ सहारा, पल्स कम्पनी में जमा पैसा भुगतान कराओ’ का नारा लगाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद राज्यपाल को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
ज्ञापन देने से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम जनता के कमाई का अरबो रूपया सहारा और पल्स कम्पनी में डूबा हुआ है किन्तु केन्द्र की सरकार इस पर चुप्पी साधे हुये है। कहा कि उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से कई फर्जी कम्पनियां चल रही हैं। इन कम्पनियों द्वारा कई सरकारों के कार्यकाल में समय-समय पर लाखों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया गया, जिनमें सहारा और पल्स के नाम प्रमुख हैं। लोगों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने, बच्चों की पढाई, शादी, विवाह आदि के लिये पैसा जमा किया था किन्तु वर्षो से उनका पैसा वापस नहीं किया जा रहा है। इसके लिये केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। मांग किया कि जमा कर्ताओं का अरबों रूपया उन्हें दिलाया जाय।
अंकुर वर्मा ने कहा कि सहारा और पल्स कम्पनी में कार्य करने वाले बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गये और उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है। कहा कि जमा कर्ताओं का धन वापस दिलाने के साथ ही कर्मचारियों का वेतन भुगतान कराया जाय।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी, अजय पाण्डेय, अमित सिंह, विश्वनाथ चौधरी, सचिन शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, गंगा मिश्र, सोमनाथ पाण्डेय, लक्ष्मीकान्त मिश्र, डा. बबिता शुक्ला, ऊषा द्विवेदी, रंजना सिंह, राधा देवी, सीमा निषाद, मो. अशफाक, बृजेश आर्य, अतीउल्ला सिद्दीकी, गुड्डू सोनकर, आदित्य त्रिपाठी, पवन वर्मा, विवेक मिश्र, अलीम अख्तर, आदर्श पाठक, हारून मंसूरी, पवन अग्रहरि, राम धीरज चौधरी, शौकत अली, सर्वेश शुक्ल, रविन्द्र सिंह राजन, राम कृष्ण द्विवेदी, सोमनाथ निषाद, अरूण पाण्डेय, सूर्यमणि पाण्डेय, राहुल मद्धेशिया, डब्लू सिंह राणा, रूपेश पाण्डेय, सुधीर यादव, अभय भारती, अंकित कुमार, लक्ष्मी गुप्ता, विक्रम चौहान, राजबहादुर निषाद, जगदीश, इजहार अहमद, अखिलेश मिश्र, रोहन श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, रामचन्द्र चौहान के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।