दलबदल कर भाजपा में आए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सौंपा इस्तीफा,अब करेंगे साइकिल की सवारी
कबीर बस्ती न्यूज:
लखनऊ: दलबदल कर भाजपा में आए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से फोन पर बात करने के बाद उनके कार्यालय में अपना इस्तीफा रिसीव कराया।
उन्होंने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा व नैतिकता का हवाला देते हुए इस्तीफे का एलान किया। साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ पैसे के हवस में जीने और अंबेडकर के मिशन व कांशीराम के विचारों को बेचने जैसे पुराने आरोप भी दुहराए।
बताते चलें, विधानसभा में बसपा विधानमंडल दल के नेता गयाचरण दिनकर ने मौर्य के खिलाफ दलबदल कानून के तहत सदस्यता रद्द किए जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के समक्ष याचिका दाखिल की थी।
अध्यक्ष ने इस मामले में अंतिम सुनवाई व फैसले के लिए 31 अगस्त की तिथि तय कर रखी है। मौर्य ने अध्यक्ष के फैसले के पहले ही इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि मौर्य ने दलबदल कानून की संभावित कार्रवाई से बचने के लिए इस्तीफा दिया है। हालांकि उन्होंने इससे इन्कार किया।