भक्तों ने आरम्भ किया चन्द्राकार कुंआनों की भव्य आरती
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती : श्री भद्रेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक और पूजन करने वाले अधिकांश भक्त यह नहीं जानते होंगे कि कुंआनो घाट पर शिवमंदिर के निकट नदी चन्द्राकार और त्रिमुहानी रूप में हैं। धार्मिक ग्रन्थों में इस रूप को विशेष मान्यता दी गई है। कुंआनों के निकट ही एक प्राचीन शिवमंदिर भी है जहां कम लोग पहुंच पाते हैं। शिव भक्त गोविन्द मिश्र ने सदाशिव की प्रेरणा से इस स्थान पर प्रतिदिन कुंआनो आरती और प्रार्थना मकर संक्रान्ति से आरम्भ किया। यहां दोनोें समय नियमित आरती हो रही है। गोविन्द मिश्र ने बताया कि आस पास के भक्त के साथ ही अनेक श्रद्धालु तेजी से जुड़ रहे हैं।
बताया कि अति शीघ्र इसका लोक कल्याण के रूप में विस्तार किया जायेगा कि श्री भद्रेश्वरनाथ धाम क्षेत्र में कोई भूखा न रहे और गरीबों के बेटियों के विवाह में भी यथा संभव सहयोग किया जायेगा। चन्द्रकार कुंआनो घाट पर आरती करने के अभियान में आचार्य रूबेश गिरी, अवधेश शुक्ल, शिव पुजारी, प्रदीप पाण्डेय, नरेन्द्र उपाध्याय, राजकुमार गुप्ता, राघवेन्द्र पाण्डेय, श्याम गिरी, अच्युत शुक्ल, गोविन्द दूबे, प्रांजल, गणेश, राजन, सत्यम सिंह, अजीत चौधरी, नागेन्द्र शुक्ल, अश्विनी, कृष्णचन्द्र आदि योगदान दे रहे हैं।